Bigg Boss 17: शादी को 'इंवेस्टमेंट' बताने पर पति विक्की जैन पर बुरी तरह भड़कीं अंकिता लोखंडे, बोलीं- ये बेवकूफ...

अंकिता ने विक्की से कहा कि ‘मुझे पता था कि यह मुद्दा उठाया जाएगा. लेकिन आप मुझे इंवेस्टमेंट कह रहे हैं. बाहर जो हो रहा है वह यह है कि लोग मुझे एक इंवेस्टमेंट के रूप में देख रहे हैं.’ 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शादी को इंवेस्टमेंट बताने पर पति पर भड़कीं अंकिता लोखंडे
नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 के हालिया एपिसोड में, अंकिता लोखंडे अपनी शादी को इंवेस्टमेंट कहने को लेकर अपने पति विक्की जैन पर जमकर बरसीं. दरअसल वीकेंड का वार एपिसोड में करण जोहर ने अंकिता से कहा था कि विक्की उन्हें एक इंवेस्टमेंट कहते हैं. करण के सामने भले अंकिता कुछ नहीं बोलीं लेकिन बाद में विक्की की खूब खबर ली. अंकिता ने विक्की से कहा कि ‘मुझे पता था कि यह मुद्दा उठाया जाएगा. लेकिन आप मुझे इंवेस्टमेंट कह रहे हैं. बाहर जो हो रहा है वह यह है कि लोग मुझे एक इंवेस्टमेंट के रूप में देख रहे हैं.' हालांकि विक्की ने कहते हुए खुद का बचाव किया कि वह भाग्य में विश्वास नहीं करते हैं.

विक्की ने दी ये सफाई

विक्की ने अंकिता से कहा, ‘मैं अपनी कड़ी मेहनत को श्रेय देना चाहता हूं. मैं सुबह से शाम तक जो कुछ भी करता हूं, जो भी मैं कमाता हूं वह सब मेरी मेहनत है, भाग्य नहीं.'  इसके जवाब में अंकिता ने कहा कि, 'मैं आपसे कई बार पूछ रही थी कि मुझसे मिलना एक इंवेस्टमेंट था. ईशा के सामने आप कहते रहे 'हां मेरा इन्वेस्टमेंट था'. यह इन्वेस्टमेंट कैसे हो सकता है? मुझसे मिलना मुकद्दर है, दिल का रिश्ता है. विक्की ने तब अपनी पत्नी को टोकते हुए कहा, ‘मैं भाग्य में बिल्कुल भी विश्वास नहीं करता.'

अंकिता ने बताया- बेवकूफी वाला विचार

अंकिता ने विक्की के इन विचारों को 'बेवकूफी' बताया और कहा कि फिर यह एक इंवेस्टमेंट है, आपके लिए अच्छा है. मैं इसका जवाब नहीं दे सकती, मुझे यह सही नहीं लगता. क्या मूर्खतापूर्ण विचार है, आप इतने आश्वस्त थे कि आप जीवन में अंकिता लोखंडे से मिलेंगे, आप इसके लिए इंवेस्टमेंट कर रहे थे. हां, आप तार्किक हैं लेकिन यह बेवकूफी वाला तर्क है. हालांकि, विक्की ने झुकने से इनकार कर दिया और यह कहते हुए बातचीत खत्म कर दी, ठीक है, ‘मैं ऐसे ही बात करता हूं, मैं हर किसी को नहीं समझा सकता.'

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली के Tughlakabad की जनता से NDTV रिपोर्टर से क्या बताया? | NDTV India