अंकिता लोखंडे ने नए अंदाज में कराया फोटोशूट, देखें एक्ट्रेस की वायरल Photos

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की यह फोटो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. अंकिता इस तस्वीर में बड़े ही किलर अंदाज में पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) फोटो
नई दिल्ली:

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनकी तस्वीरें व वीडियो आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. इसी बीच अंकिता (Ankita Lokhande Photos) की एक फोटो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. अंकिता इस तस्वीर में बड़े ही किलर अंदाज में पोज दे रही हैं. अंकिता ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वे ब्राउन कलर के शर्ट में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. हल्के कर्ली बालों में अंकिता (Ankita Lokhande) का ये लुक देखने लायक है.

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की इस फोटो को उनके फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं. वे तस्वीरों पर कमेंट्स व लाइक के जरिये अपना प्यार भी लुटा रहे हैं. अंकिता की इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, “आप से मेरी नजरें नहीं हट रहीं. आप मेरी रॉकस्टार हो”. वहीं, अंकिता के फैन्स उनकी तस्वीर पर ‘गॉर्जियस', स्टनिंग', ‘ब्यूटीफुल' और ‘ड्राप डेड गॉर्जियस' जैसे कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरों पर अभी तक लाखों की संख्या में लाइक्स आ चुके हैं.

हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वे अपने मंगेतर विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ झूमकर नाचती हुई दिखीं थी. दरअसल, अपने और विक्की के रिश्ते को 3 साल पूरा होने पर अंकिता (Ankita Lokhande) ने यह वीडियो शेयर किया था. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, “तीन साल..3 साल का साथ”. इस कैप्शन के साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी भी बनाया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Illegal Migrants: अपने घर, देश से उखड़े 12 Crore से ज़्यादा लोगों की समस्या कौन सुनेगा? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article