VIDEO: विक्की जैन ने बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक को बताया अपना फेवरेट, अंकिता लोखंडे ने दिया ऐसा रिएक्शन

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. और विक्की अरमान मलिक को पसंद करने की बात कह रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ने बताया बिग बॉस ओटीटी 3 में कौन आ रहा है पसंद
नई दिल्ली:

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस 17 के बाद से सुर्खियों में हैं. वहीं इन दिनों दोनों को लाफ्टर शेफ में देखा और पसंद किया जा रहा है. लेकिन बिग बॉस ओटीटी 3 के बारे में उनसे सवाल ना पूछा जाए यह हो नहीं सकता. इसी बीच लाफ्टर शेफ के सेट पर स्पॉट हुए अंकिता और विक्की से जब पूछा गया कि बिग बॉस ओटीटी 3 उन्हें कैसा लग रहा है तो अंकिता ने बताया कि वह शो को फॉलो नहीं कर रही हैं. जबकि विक्की जैन ने बताया की वह शो को देखते हैं और अरमान मलिक उन्हें पसंद आ रहे हैं. 

वीडियो में विक्की कहते नजर आते हैं, मुझे ऐसा लगता है अरमान गेम को आगे बढ़ाता है, मुझे पसंद है वो. इस पर अंकिता उन्हें रोकने की कोशिश करती हुए नजर आती हैं और कहती हैं बस यार. इसके बाद एक्ट्रेस उन्हें मुंह बनाते हुए और पति को अरमान मलिक की बात करने से रोकते हुए देखा जाता है. 

Advertisement

इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, ये अंकिता मना क्यों कर रही है. दूसरे यूजर ने लिखा, आप अरमान को नापसंद कर सकते हो. लेकिन वह पूरे शो को चला रहा है और कंटेंट दे रहा है. तीसरे यूजर ने लिखा, अंकिता सावधान रहो सतर्क रहो. चौथे यूजर ने लिखा, विलेन को विलेन ही पसंद आता है. 

Advertisement

गौरतलब है कि अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का सबसे चर्चित कंटेस्टेंट है, जिन्होंने दो पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ शो में एंट्री ली थी. जबकि कुछ हफ्ते पहले पायल मलिक शो से बाहर हो गई हैं. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में 129 साल के स्वामी की बातें आपको हिला देंगी