मन्नारा चोपड़ा के एक्सप्रेशन देख लोगों ने इस कंटेस्टेंट पर साधा निशाना, बोले- ये तो पूरी जर्नी है...

Mannara Chopra Expression Video: बिग बॉस 17 में मन्नारा चोपड़ा का एक वीडियो देख लोग उन्हें एक्सप्रेशन क्वीन कहते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिग बॉस 17 की एक्सप्रेशन क्वीन है मन्नारा चोपड़ा!
नई दिल्ली:

Mannara Chopra Expression Video: बिग बॉस 17 में प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा ने एंट्री की है, जो कि बिग बॉस हाउस में काफी एक्टिव हैं. वहीं उनसे ज्यादा एक्ट्रेस के चेहरे के एक्सप्रेशन बिग बॉस के इस सीजन में फेमस है. इसी बीच एक वीडियो शो के मेकर्स द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें एपिसोड के एक ही हिस्से में उनके अनगिनत एक्सप्रेशन को लोगों ने सराहा है. जबकि कुछ लोगों ने एक कंटेस्टेंट की पूरी जर्नी उनके इस छोटे से वीडियो को बता दिया है. 

कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर एक मन्नारा चोपड़ा का वीडियो शेयर किया है. इसके साथ लिखा गया, उन्हें एक्सप्रेशन की रानी का ताज पहनाना गलत नहीं होगा.

इसके कमेंट में एक यूजर ने लिखा, न सिर्फ एक्सप्रेशन की रानी बल्कि बीबी17 की भी रानी है. दूसरे यूजर ने लिखा, मन्नारा खूबसूरत क्वीन है और रियल पर्सन. तीसरे यूजर ने लिखा, यह उसका टेलेंट है, जिसे कोई बीट नहीं कर सकता. चौथे यूजर ने लिखा, मन्नारा चोपड़ा के एक्सप्रेशन अंकिता की पूरी जर्नी बिग बॉस 18 की है. 

गौरतलब है कि इस हफ्ते खानजादी शो से इविक्ट हो गई हैं, जिसके चलते फैंस के बीच गुस्सा देखने को मिल रहा है. वहीं कमेंट सेक्शन में लोग बॉयकॉट करने को मिल रहा है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Tej Pratap का अचानक फैसला! क्यों छोड़ी महुआ सीट? | RJD | Bihar Politics