Ankita Lokhande ने दीपिका के 'अंग लगा ले' पर डांस वीडियो किया शेयर, फैंस बोले- काला जादू

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो दीपिका पादुकोण के सुपरहिट सॉन्ग 'अंग लगा ले' पर बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अंकिता लोखंडे ने दीपिका पादुकोण के गाने पर किया डांस
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे टीवी की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. अंकिता लोखंडे आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने अंदर के टैलेंट को बाहर लाकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. Ankita Lokhande ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो दीपिका पादुकोण के सुपरहिट सॉन्ग 'अंग लगा दे रे' की है, जिस पर अंकिता डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है और एक दीया उनके हाथ में है. उन्होंने ओरिजनल सॉन्ग की तरह ही अपना लुक रखा है. वह दीपिका जैसा ही डांस कर रही हैं. इस वीडियो शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन दिया है, हमेशा से मिस्टर भंसाली की फैन.

हाल ही में Ankita Lokhande ने लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे विक्की जैन से शादी की है. पिछले कुछ समय से अंकिता की शादी काफी चर्चा में थी. शादी के हर फंक्शन को उन्होंने काफी इंजॉय किया और फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. अंकिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं. काम की बात करें तो अंकिता ने अपने करियर की शुरूआत सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से की थी, जिसमें उनके अपॉजिट दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह थे. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. अब अंकिता इसके नए सीजन 'पवित्र रिश्ता...इट्स नेवर टू लेट' में भी नजर आएंगी. इसमें उनके अप\जिट होंगे टीवी के लोकप्रिय एक्टर शाहिर शेख. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?