अंकिता लोखंडे ने येलो ड्रेस में किया 'हर किसी को' सॉन्ग पर खूबसूरत डांस, Video देख फैंस बोले- Oh My God

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का एक खूबसूरत वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा के गाने 'हर किसी को' सॉन्ग पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने 'हर किसी को' सॉन्ग पर किया खूबसूरत डांस
नई दिल्ली:

टीवी और बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वालीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपना वीडियो और फोटो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. अंकिता लोखंडे का एक खूबसूरत वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा के गाने 'हर किसी को' सॉन्ग पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में अंकिता लोखंडे पोल्का डॉट येलो वन पीस में दिखाई दे रही हैं जिसमें उनका लुक भी काफी जबरदस्त लग रहा है. 

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक एक लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है, इसके साथ ही फैंस भी इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता लोखंडे ने लिखा, "2021 यहां है..." एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैंस ने तो कमेंट किये ही, साथ ही कई टीवी कलाकार भी उनके डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बिग बॉस कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने वीडयो पर कमेंट करते हुए लिखा, "उफ्फ..." बता दें कि अंकिता लोखंडे अकसर अपने वीडियो और फोटो शेयर करते हुए नजर आती हैं. 

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

बता दें कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने शो 'पवित्र रिश्ता' से टेलीविजन में डेब्यू किया था. इस शो में अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे. पवित्रा रिश्ता के अलावा अंकिता एक थी नायका और शक्ति-अस्तित्व के एहसास की जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. पिछले साल, अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने कंगना रनौत की पीरियड-ड्रामा फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साथ ही उन्होंने 'बागी 3' में भी अभिनय किया था. अंकिता लोखंडे टीवी शो 'झलक दिखला जा' और कॉमेडी सर्कस जैसे टीवी रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं. 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला