टीवी से बॉलीवुड तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सोशल मीडिया पर इन दिनों छाई हई हैं. उनके वीडियो और फोटो भी जमकर वायरल होते हैं. अंकिता लोखंडे के होली सेलिब्रेशन से जुड़े वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ होली खेलते हुए और डांस करते हुए नजर आ रही हैं. वह पहले विक्की जैन को गुलाल लगाती हैं, फिर पैर छूती हैं और उनके साथ जबरदस्त अंदाज में डांस भी करती हैं. अंकिता लोखंडे ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक एक लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने इन वीडियो को शेयर करते हुए फैंस को होली की भी सबको बधाइयां दी हैं. अंकिता लोखंडे के वीडियो में नजर आ रहा है कि वह और विक्की जैन पहले एक-दूसरे को रंग लगाते हैं. इसके बाद अंकिता लोखंडे मजाक में विक्की जैन के पैर छूने की एक्टिंग करती हैं. इतना ही नहीं, होली के खास मौके पर दोनों जबरदस्त अंदाज में डांस करते हुए भी नजर आते हैं. वीडियो में डांस करते हुए अंकिता लोखंडे की एनर्जी और उनका अंदाज कमाल का है.उनके वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि वह होली के इस मौके पर काफी खुश हैं.
होली सेलिब्रेशन का यह वीडियो शेयर करते हुए अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने लिखा, "आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं..." एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर अंकिता के वीडियो पर कमेंट कर सुशांत सिंह राजपूत को भी याद कर रहे हैं. एक यूजर ने अंकिता के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "लेकिन हम सुशांत सर को याद कर रहे हैं..." इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, "मिस यू सुशांत सर..." बता दें कि अंकिता लोखंडे हाल ही में अपने इंटरव्यू को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं. दरअसल, इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे ने बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर को चुना था.