COVID-19 के चलते अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने रद्द किया रायपुर में होने वाला रिसेप्शन

अंकिता के पति विक्की जैन रायपुर के रहने वाले हैं. जिस वजह से वे अपना फंक्शन वहां रखना चाहते थे, लेकिन बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से उन्होंने इस रिसेप्शन को कैंसिल कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
COVID-19 के चलते अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने रद्द किया रिसेप्शन
नई दिल्ली:

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपने नई शादीशुदा लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कपल के फंक्शन के फोटो और वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं. वहीं अब ताजा खबरों के माने तो दोनों ने अपना रिसेप्शन कैंसिल कर दिया है. जी हां, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने COVID-19 प्रोटोकॉल के चलते रायपुर में होने वाले रिसेप्शन को कैंसिल किया है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने गाइडलाइंस बदल दी हैं. 

रद्द किया रिसेप्शन 
अंकिता के पति विक्की जैन रायपुर के रहने वाले हैं. जिस वजह से वे अपना फंक्शन वहां रखना चाहते थे, लेकिन बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से उन्होंने इस रिसेप्शन को कैंसिल कर दिया है. आपको बता दें कि हाल ही में अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर लग रहा है कि दोनों क्वालिटी टाइम बिताने कहीं बाहर गए हैं दोनों का ये रोमांटिक वीडियो उनके फैंस को खास पसंद आ रहा है. 

Advertisement

अंकिता इस प्रोजेक्ट में हैं बिजी 
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 दिसंबर को शादी के सात फेरे लिए थे. जिसके बाद से वे किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं. काम की बात करें तो अंकिता इन दिनों पवित्र रिश्ता 2 में नजर आ रही हैं. हालांकि इस सीरियल के पहले सीजन को भी दर्शकों द्वारा बेहद प्यार मिला था. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ram Rahim News: हत्या और बलात्कार के दोषी राम रहीम पर कैसे बरसती है परोल और फरलो वाली इनायत?