इंडियाज बेस्ट डांसर 2 को लेकर एक्साइटेड हैं अनीता हसनंदानी, बेटे आरव के साथ Video शेयर कर बोली ये बात

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बेटे आरव के साथ एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो एक नई पैरेंट बनने के बारे बताती नजर आई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनीता हसनंदानी बेटे आरव के साथ
नई दिल्ली:

अनीता हसनंदानी टीवी इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा हस्तियों में से एक हैं. एक टैलेंटेड एक्ट्रेस और अब एक प्यारी मां अनीता हसनंदानी एक सशक्त महिला हैं. अनीता अक्सर अपनी भावनाओं और अनुभवों को अपने सोशल मीडिया फैमिली के साथ साझा करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बेटे आरव के साथ एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो एक नई पैरेंट बनने के बारे बताती नजर आई थीं. उन्होंने सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 2 को लेकर भी अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की थी. इस रियलिटी शो में भारत का अगला स्टार खोजा जाएगा.

वीडियो को शेयर करते हुए अनीता ने कहा था, "इस साल मुझे सबसे अच्छा तोहफा मिला और वो है मेरा बेटा आरव. मैं सिर्फ उसके लिए दुनिया की सबसे अच्छी चीजें चाहती हूं. लेकिन आप जितने ज्यादा लोगों से सलाह लेते हैं, डिसिजन लेने में उतने ही बेस्ट ऑप्शन को लेकर कंफ्यूज होते हैं”. इंडियाज बेस्ट डांसर 2 को लेकर अनीता ने कहा, "हालांकि, अगर कोई एक चीज है, जिसे लेकर जरा भी कंफ्यूजन नहीं है, तो वो यह है कि भारत के बेस्ट डांसर्स सिर्फ इंडियाज बेस्ट डांसर 2 में ही मिल सकते हैं. हम इसे देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं”.

तो आप भी देश भर के बेस्ट टैलेंट को देखने के लिए इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2 के सफर में शामिल हो जाइए, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है. यह शो हर शनिवार और रविवार, रात 8 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर दिखाया जाएगा

Featured Video Of The Day
ISIS Module से जुड़े 2 और आतंकी Delhi से गिरफ्तार, कल Ranchi से पकड़ा गया था एक Terrorist