अनीता हसनंदानी पति के साथ मालदीव में बिता रही हैं क्वालिटी टाइम, शेयर कीं शानदार तस्वीरें

अनीता ने चंद घंटे पहले अपने पति रोहित रेड्डी के साथ कुछ रोमांटिक फोटोज पोस्ट की है. समंदर किनारे खिंचवाई गई फोटोज बेहद खूबसूरत हैं, जिन पर खबर लिखे जाने तक ही ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मालदीव में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं अनीता हसनंदानी देखें तस्वीरें
नई दिल्ली:

इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) अपने पति के संग मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. मालदीव के कई फोटो वे अपने चाहने वालों के साथ शेयर कर चुकी हैं. जिस पर फैन्स भी कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. अनीता ने चंद घंटे पहले अपने पति रोहित रेड्डी के साथ कुछ रोमांटिक फोटोज पोस्ट की हैं. उनकी समंदर किनारे खिंचवाई गईं ये फोटोज बेहद खूबसूरत हैं. सन सेट की ये फोटो फैंस को काफी अट्रैक्ट कर रही हैं. 

फैन्स ने पूछा- क्या फोटोग्राफर साथ लेकर गईं है अनीता
अनीता (Anita Hassanandani Photos) वैसे तो लगातार अपनी मालदीव वेकेशन के फोटोज पोस्ट कर रही हैं. इस बार उन्होंने रोहित रेड्डी के साथ कुछ रोमांटिक फोटोज पोस्ट की हैं. इसमें से पहली फोटो में दोनों का पोज काबिले तारीफ है. वहीं दूसरे फोटो में रोहित ने अनीता को अपनी गोद में उठा रखा है. अनीता के इस फोटो पर फैंस के खास रिएक्शन देखे जा सकते हैं. एक यूजर ने कहा- 'क्या फोटोग्राफर साथ लेकर गई हो ?'  वहीं दूसरे ने लिखा 'बहुत खूब'

बेटे के साथ अनीता
अनीता (Anita Hassanandani) ने इस ट्रिप में अपने बेटे के साथ भी कुछ फोटोज शेयर की हैं. जिसमें क्यूट आरव भी खुश नजर आ रहे हैं. पति और बेटे के अलावा अनीता ने खुद अपनी कुछ  दिलचस्प फोटोज पोस्ट की हैं. इन फोटोज में वो टू पीस पहने नजर आ रही हैं. मालदीव से खूबसूरत समंदर के बीच अनीता की ये अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP को बड़ा झटका | Tax कानून में बड़े बदलाव की तैयारी | Top News of The Day