Bhabiji Ghar Par Hai!: नई अनीता भाभी का लुक हुआ रिवील, विदिशा बोलीं- मेरा फोन बजना बंद नहीं हो रहा

नई अनीता भाभी विदिशा श्रीवास्तव के बारे में एक बात बहुत लोकप्रिय है. वह है उनका लुक. उनका लुक काफी हद तक बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम से मिलता-जुलता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अनिता भाभी ने रिवील किया अपना लुक
नई दिल्ली:

नई अनीता भाभी विदिशा श्रीवास्तव के बारे में एक बात बहुत लोकप्रिय है. वह है उनका लुक. उनका लुक काफी हद तक बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम से मिलता-जुलता है. इस वजह से भी वह सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन जब से उन्हें भाबीजी घर पर है में अनीता भाभी का किरदार मिला है, वह फैन्स के बीच और भी पॉपुलर हो गई हैं. यही नहीं, उन्होंने खुद बताया है कि उनके फोन की घंटी बजना तो बंद होने का नाम ही नहीं ले रही है. इस तरह उनकी खुशी सातवें आसमान पर है. 

भाबीजी घर पर है में अपनी एंट्री को लेकर उत्साहित विदिशा श्रीवास्तव कहती हैं, 'मैं खुश हूं. जब से मैंने ऐंड टीवी के कल्ट कॉमेडी शो, 'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता भाभी की भूमिका निभाने के लिए कदम रखा है, तब से मेरा फोन बजना बंद नहीं हुआ है. यह एक सम्मान की बात है और मेरे लिए एक बड़ा मौका. मेरा परिवार खुश है. क्योंकि यह उनका सबसे पसंदीदा शो है और अनीता भाभी उनका पसंदीदा कैरेक्टर है. किसी ने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन, मैं इस शो का हिस्सा बनूंगी और वो भी अनीता भाभी के रूप में! शब्द मेरी भावना और कृतज्ञता को पर्याप्त रूप से व्यक्त नहीं कर सकते हैं.'

शो में अनीता भाभी के नए लुक के बारे में विदिशा ने विस्तार से बताया, 'यह ग्रेसफुल और ट्रेंडी साड़ियों के साथ पूरी तरह से ताजा लुक है. पश्चिमी पोशाक में भारतीय कपड़ों का रंग होगा, जो एक इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन लुक देगा. मुझे यकीन है कि दर्शक अनीता भाबी के इस नए रूप को निश्चित रूप से पसंद करेंगे और खुले हाथों से उनका स्वागत करेंगे. मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है.'

पूर्ण विश्‍वास, 40 से ज्‍यादा सीटें आएंगी: मणिपुर चुनाव को लेकर NDTV से बोलीं शारदा देवी

Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh Death Case: जांच अधिकारी ASI संदीप कुमार ने भी गोली मारकर दी जान, VIDEO आया सामने