कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में हाल ही में एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) पहुंचे. जहां उन्होंने खूब मस्ती की. बता दें, हाल ही में अनिल कपूर और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की नेटफ्लिक्स पर 'एके वर्सेस एके (AK Vs AK)' फिल्म रिलीज हुई है. यह फिल्म फैन्स को काफी पसंद आ रही है. फिल्म के प्रमोशन को लेकर अनिल कपूर 'द कपिल शर्मा शो' पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सबका काफी मनोरंजन किया और साथ ही लोगों को कई किस्से सुनाए.
'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में अनिल कपूर कॉमेडी किंग पर नाराज होते हुए भी नजर आए. उन्होंने कपिल शर्मा से कहा, "इतनी फिल्में ऑफर की मैंने आपको, लेकिन आप हर बार मना कर देते हैं. ऐसा क्यों करते हैं आप?" जिस पर कपिल शर्मा बताते हैं कि अनिल सर ने मुझे '24' सीरीज के लिए बुलाया, मुझे बहुत खुशी हुई. लेकिन उस समय क्या हुआ कि अपना शो नया-नया शुरू हुआ था. इस पर अनिल कहते हैं कि आपने मुझे कहा था कि मैं ये शो शुरू कर रहा हूं, अच्छा हुआ आपने 24 नहीं की.
अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बात सुनकर वहां मौजूद हर कोई ठहाके लगाकर हंसना शुरू कर देता है. वहीं, इस वीडियो को कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एवरग्रीन अनिल कपूर से मिला." द कपिल शर्मा शो के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.