अंगूरी भाभी और तिवारी जी का मस्तीभरा Video वायरल, ‘दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी’ पर यूं किया Dance

शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे मनमोहन तिवारी यानी कि रोहित गौर (Rohit Gour) के साथ ‘दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी’ गाने  पर डांस करती हुई देखी जा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

एंड टीवी पर आने वाला शो ‘भाबीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai)' काफी पॉपुलर है. यह एक कॉमेडी शो है, जिसने बीते कुछ सालों में दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. इस शो का अब हर एक किरदार घर-घर में मशहूर है. अंगूरी भाभी हो, अनीता जी या फिर मनमोहन तिवारी या विभूती नारायण मिश्रा, दर्शक सभी किरदारों से भरपूर प्यार करते हैं. शो में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो कि अब वायरल होने लगा है.

शुभांगी अत्रे ने शेयर किया वीडियो

अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने वाले ये सितारे सेट पर भी खूब मस्ती करते हैं, जिसकी झलक कई बार देखने को मिली है. इसी क्रम में शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे मनमोहन तिवारी (Manmohan Tiwari) यानी कि रोहित गौर (Rohit Gour) के साथ इन दिनों ट्रेंड कर रहे गाने ‘दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी' पर डांस करती हुई देखी जा सकती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शुभांगी और रोहित अपने-अपने गेटअप में इस गाने पर डांस कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए शुभांगी उर्फ अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi Video) ने लिखा है, ‘हमने भी कर लिया'.

Advertisement

फैन्स दे रहे मजेदार प्रतिक्रियाएं

शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) के इस वीडियो को पसंद करते हुए फैन्स इस पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘तिवारी जी को डांस करना नहीं आता'. वहीं फैन्स ने वीडियो पर फायर और दिल वाले इमोजी की भरमार लगा दी है. कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ