प्यार, पॉवर और रिवेंज की कहानी दिखेगा अनदेखी सीजन 2 में, इस डेट को होगी रिलीज  

अनदेखी  सीजन 2 का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने बनिजय एशिया के साथ मिलकर किया है और इसका निर्देशन आशीष आर शुक्ला ने किया है जो 4 मार्च को रिलीज होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
24 मार्च को रिलीज होगी अनदेखी सीजन 2
नई दिल्ली:

सोनी लिव अपनी रोमांचक थ्रिलर अनदेखी के दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है. अटवाल और उनके विरोधी पूरी ताकत से बदला लेने के लिए वापस आ गए हैं. इस शो की कहानी दूसरे सीजन में जबरदस्त  मोड़ लेती हुई नजर आएगी जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी. अनदेखी  सीजन 2 का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने बनिजय एशिया के साथ मिलकर किया है और इसका निर्देशन आशीष आर शुक्ला ने किया है जो 4 मार्च को रिलीज होगा.

बता दें कि मनाली के बीचो-बीच स्थित अनदेखी एक खतरनाक अपराध के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक भयानक रात में घटित होता है. अपराधी और जस्टिस की चाह रखने वालों के बीच चूहे बिल्ली का खेल शुरू हो जाता है. सीजन 1  डीएसपी घोष (दिब्येंदु भट्टाचार्य) के साथ एक  महत्वपूर्ण प्वाइंट पर खत्म हुआ था. तेजी (आंचल सिंह) एक कोयल (अपेक्षा पोरवाल) को रिंकू (सूर्य शर्मा) के चंगुल से बचाने की कोशिश कर रही थी. 

प्रोमो में कुछ नए चेहरे (नंदीश संधू, मेयांग चांग और तेज सप्रू) नजर आए, जिनके आने से इस सीजन को लेकर लोगों में रुझान बढ़ गया है. प्रत्येक किरदार अपने स्वार्थी उद्देश्यों से प्रेरित हैं, पॉवर, रिवेंज, और प्यार की इस कहानी के साथ एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में लगा है.  

Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Ex Wife Revealation: मै Model थी शमी ने मुझसे जबरदस्ती ये कराया: Hasin Jahan