सलमान खान के बिग बॉस 16 को पछाड़ आगे निकला अमिताभ बच्चन का KBC, अब भी टॉप पर है ये कॉमेडी सीरियल

टीवी शो की दौड़ में इन दिनों तीन दिग्गजों का मुकाबला हो रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन, सलमान खान और कपिल शर्मा का नाम शामिल है. जानें टॉप 10 में कौन रहा अव्वल.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जानें टॉप 10 सीरियल्स की लिस्ट में किसने मारी बाजी
नई दिल्ली:

ऑरमैक्स मीडिया ने पिछले हफ्ते (15-21 अक्टूबर) की टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट जारी कर दी है. टीआरपी के आधार पर सबसे पॉपुलर 10 शो की लिस्ट में पिछले कई बार की तरह एक बार फिर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पहले नंबर पर बना हुआ है. इस लिस्ट से कई नाम गायब हैं तो वहीं कई ने अपनी पकड़ बनाई हुई है. ये रिश्ता क्या कहलाता है, कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य, द कपिल शर्मा शो और अनुपमा जैसे शो भी अब टॉप 10 में जगह बनाए हुए हैं.

जेठालाल का जादू बरकरार है और सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अपनी नंबर 1 की जगह बनाए हुए है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल 'अनुपमा' भी अपनी जगह पर बना हुआ है, लंबे समय से चल रहा ये शो दूसरे पायदान से नीचे नहीं आ रहा और न ही आगे ही खिसक रहा है. अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 14 इस हफ्ते भी तीसरे पायदान पर बना हुआ है. सीरियल कुमकुम भाग्य 8 से छलांग लगा कर चौथे नंबर पर पहुंच गया है. सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सातवें नंबर से आगे आते हुए पांचवें नंबर पर काबिज हो गया है.

A post shared by Ormax Media (@ormaxmedia)

सीरियल कुंडली भाग्य ने इस लिस्ट में छठे नंबर पर कब्जा जमाया हुआ है. दर्शकों को हंसाने में माहिर कपिल शर्मा का शो, द कपिल शर्मा शो 7वें नंबर पर पहुंच गया है. वहीं इंडियन आइडल 13 की रेंटिंग कुछ बेहतर हुई है ये शो 9वें ये खिसक कर 8वें स्थान पर पहुंच गया है. सीरियल गुम है किसी के प्यार में की रेटिंग काफी गिर गई और ये शो पांच से गिरते हुए सीधे नौ नंबर पर पहुंच गया है. सलमान खान का शो बिग बॉस 16 एक बार फिर दसवें नंबर पर ही अटका हुआ है. शो की कंट्रोवर्सीज उसकी टीआरपी में कोई बदलाव नहीं ला पा रहीं और इसके रेटिंग बेहतर नहीं हो पा रही है.

Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत