टेलीविजन के फेवरिट क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन (KBC) को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. केबीसी 13 के लिए जाने-माने फिल्मकार नितेश तिवारी ने पहली बार तीन हिस्सों वाली एक लॉन्ग फॉर्मेट फिल्म की संकल्पना की, इसे लिखा और इसका निर्देशन किया है. इस फिल्म का शीर्षक है सम्मान. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फिल्म का पहला पार्ट शेयर किया.
अमिताभ बच्चन ने यूं किया ऐलान
कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म को लेकर ट्वीट किया है और केबीसी के लिए तैयार रहने की ओर भी इशारा किया है. अमिताभ बच्चन ने लिखा है, 'वापस आ रहे हैं...KBC पे...' इस तरह इस क्विज शो के जरिये अपने सपनों को पूरा करने वालों में जोश की लहर दौड़ गई है क्योंकि टैलेंट के दम पर पैसा कमाने के लिए यह एकदम माकूल शो है. हर सीजन में कई करोड़पति मिलते हैं.
केबीसी के लिए बनी है सम्मान
मध्य प्रदेश के बेरछा में खास तौर पर शूट की गई 'सम्मान' में एक्टर ओमकार दास मानिकपुरी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं, जो फिल्मों और नाटकों में अपने उल्लेखनीय काम के लिए जाने जाते हैं. केबीसी के प्रोमो की इस कहानी को आम आदमी के एकदम करीब लाने के लिए लोकल टैलेंट को चांस दिया गया है. बेरछा जैसे गांव में इस फिल्म की शूटिंग के बाद इस बात में दम नजर आता है कि कैसे केबीसी देश के दूर-दराज के लोगों से जुड़ता है.