अमिताभ बच्चन ने नातिन नव्या का लिया हिंदी टेस्ट, नानी जया बच्चन से मांगी मदद, जवाब सुन बिग बी बोले- आज घर पर हालत बुरी होने...

Navya Naveli Hindi Test On KBC: शो में फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में अभिषेक बच्चन को तो कई बार दर्शकों ने देखा ही है लेकिन उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा और नातिन नव्या नवेली बहुत कम दिखी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Navya Naveli Hindi Test: KBC में पहुंची नव्या नवेली नंदा से अमिताभ ने पूछा अजब सवाल
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में जब भी सेलिब्रिटी का आना होता है. शो, काफी मजेदार हो जाता है. कौन बनेगा करोड़पति में जब अमिताभ बच्चन की फैमिली के ही लोग आते हैं तो शो देखना और भी दिलचस्प होता है. शो में फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में अभिषेक बच्चन को तो कई बार दर्शकों ने देखा ही है लेकिन उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा और नातिन नव्या नवेली बहुत कम दिखी हैं. लेकिन एक बार उनका शो पर जाना हो ही गया. उस वक्त बच्चन फैमिली के बीच बहुत मजेदार बातचीत नजर आई.

सवाल पर अटकीं नव्या

केबीसी के इस शो में अमिताभ बच्चन के सामने उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा और नातिन नव्या नवेली बैठी दिखाई दीं. अमिताभ बच्चन ने कहा कि वो उनसे कुछ हिंदी के शब्द पूछेंगे. उन्होंने पहला शब्द पूछा अट्टालिका. लेकिन दोनों ही इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. उनकी हेल्प के लिए बतौर एक्सपर्ट जया बच्चन से संपर्क किया गया. जया बच्चन ने सवाल के जवाब में बताया ऊंची इमारतें. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने दूसरा सवाल किया. जिसमें उन्होंने पूछा शब्द संघणक. इस सवाल पर भी श्वेता और नव्या दोनों उलझ गए. नव्या नवेली ने बिना एक भी मिनट गंवाए कहा नानी. लेकिन जया बच्चन की जगह किसी शख्स की आवाज आई. जिसने जवाब बताया कंप्यूटर.

Advertisement

अमिताभ बच्चन का डर

इस जवाब के बाद जया बच्चन की आवाज आई कि वो कब से जवाब में कह रही हैं कंप्यूटर टीवी लेकिन अमिताभ बच्चन सुन ही नहीं रहे हैं. ये सुन कर अमिताभ बच्चन डरने जैसी एक्टिंग करते हैं और कहते हैं कि आज घर में बहुत मुश्किल होने वाली है. उनकी इस बात पर जया बच्चन कहती हैं कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. क्योंकि, वो खुद दिल्ली में है. जया बच्चन की ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन सहित श्वेता बच्चन नंदा, नव्या नवेली तीनों ही हंस पड़ते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Drug Racket: Mumbai NCB ने 200 करोड़ रुपये के ड्रग्स किए बरामद, 6 गिरफ्तार
Topics mentioned in this article