82 साल के अमिताभ बच्चन का है ये सपना, 'कौन बनेगा करोड़पति 16 में बोले- दुनिया के सबसे बड़े....

'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने सपने के बारे में बताया, जो कि भारतीय नौसेना से जुड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केबीसी में अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ड्रीम
नई दिल्ली:

'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' के नवीनतम एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने भारतीय नौसेना की उनके साहस और सेवा के लिए गहरी प्रशंसा व्यक्त की. बिग बी ने देश के जलक्षेत्र की सुरक्षा में नौसेना की भूमिका की प्रशंसा की और उनकी बहादुरी और अनुशासन के प्रति अपना अनुभव शेयर किया. अपने दिल की बात बताते हुए अमिताभ बच्चन बोले, एक दिन दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट कैरियर पर नौसेना बलों के अभियानों को करीब से देखना चाहता हूं.

केबीसी के आगामी एपिसोड जूनियर्स में 8 से 15 वर्ष की आयु के बच्‍चे शामिल होंगे. उनमें से एक असम की त्रिती रांझणा है, जो बड़े सपने देखने वाली एक लड़की है. जैसे-जैसे त्रिती गेमप्ले में चमकती है, वह देश के प्रति अपने गहरे प्यार और भारतीय नौसेना में शामिल होने के अपने सपने के बारे में बताती है.

बिग बी इस पर उससे कहते हैं, "वाह, आपके जैसे मजबूत विजन और सपनों वाले बच्‍चे को देखना प्रेरणादायक है. राष्ट्र की सेवा करना वास्तव में एक महान सोच है." भारतीय नौसेना की प्रशंसा करते हुए 'कल्कि 2898 ई.' अभिनेता ने कहा, "बहुत से लोग भारतीय नौसेना के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं. हाल ही में, मुझे कुछ उच्च पदस्थ नौसेना अधिकारियों से मिलने का मौका मिला, जिन्होंने नौसेना के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मदद मांगी. मैंने उनकी डॉक्यूमेंट्री में अपनी आवाज भी दी. बहुत कम लोग उनके द्वारा किए गए अविश्वसनीय काम को समझते और जानते हैं.''

भारतीय नौसेना पिछले कुछ वर्षों में काफी विकसित हुई है, अब यह शक्तिशाली हथियारों से लैस है. मैंने उनसे यह भी कहा कि मैं उनके किसी एयरक्राफ्ट कैरियर पर नौसेना बलों के अभियानों को करीब से देखना चाहता हूं. अमिताभ ने नौसेना के एक विशिष्ट अभ्यास को देखने की अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा, “एक चीज जो मुझे आकर्षिक करती है, वह यह है कि जब दो जहाज खुले समुद्र में एक-दूसरे के बगल में आते हैं और कप्तान को दूसरे जहाज पर जाना पड़ता है. वह उसे पार करने के लिए चमड़े की सीट वाले रोपवे का उपयोग करते हैं, मैंने उनसे कहा कि मैं किसी दिन खुद भी इसे आजमाना चाहूंगा.”

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: ट्रंप के शपथ ग्रहण में सबसे आगे S. Jaishankar, China को लगी मिर्ची