KBC 16 के मंच पर विद्या बालन पर आई मंजुलिका तो डर गए बिग बी, कहा कुछ ऐसा कि हंस हंसकर लोटपोट हुए फैंस

कौन बनेगा करोड़पति 16 (KBC 16) के लेटेस्ट एपिसोड में भूल भुलैया 3 एक्टर्स कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के साथ होस्ट अमिताभ बच्चन मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
KBC 16 PROMO: कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट प्रोमो में विद्या बालन और अमिताभ बच्चन की दिखी मस्ती
नई दिल्ली:

हाल ही में सुपरहिट फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में दिखाई दिए बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने क्विज आधारित रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 16 के सेट पर अभिनेत्री विद्या बालन के साथ डांस किया. वहीं इस दौरान जब एक्ट्रेस ने मंजुलिका का डायलॉग बोला तो बिग बी भी डरते हुए नजर आए. 'केबीसी' के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर शो की एक क्लिप शेयर की, इसमें विद्या बालन और बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन हॉटसीट पर नजर आ रहे हैं. क्लिप की शुरुआत में बिग बी विद्या के 'सत्ते पे सत्ता' के गाने 'दिलबर मेरे' गाते नजर आ रहे हैं. 

इसके बाद एक्ट्रेस अपना फेमस डायलॉग कहती हैं, आमी मंजुलिका, जिसके बाद बिग बी कहते हैं, 'काफी भयंकर था...' इसे सुनकर सभी हंस पड़ते हैं. लुक की बात करें तो विद्या बालन और बिग बी दोनों ही ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. जहां एक्ट्रेस ने ग्रे जियोमेट्रिक पैटर्न वाली काली साड़ी पहनी, वहीं बिग बी काले रंग के सूट में नजर आ दे रहे हैं.

Advertisement

"भूल भुलैया 3" हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'भूल भुलैया' का अगला पार्ट है. 'भूल भुलैया' में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अभिनय किया था. यह फिल्म मलयालम सुपरस्टार फहाद फाजिल के पिता फाजिल निर्देशित मलयालम फिल्म 'मणिचित्राथु' की हिंदी रीमेक है. कार्तिक ने 'भूल भुलैया 2' में अक्षय की जगह ली और रूह बाबा के किरदार में उतर गए.

'भूल भुलैया 2' की बात करें तो इसमें कार्तिक ने कियारा आडवाणी के साथ ऑन-स्क्रीन रोमांस किया था. वहीं, इसके तीसरे पार्ट में वह 'एनिमल' स्टार तृप्ति डिमरी के साथ अभिनय करते नजर आएंगे. फिल्म में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी हैं. 'भूल भुलैया 3' का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स और सिने1 स्टूडियोज ने किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Dwarka Golf Course News: VIP Golf Course, पैसे दो, गॉल्फ खेलो | Longest Golf Course DwarkaI Delhi