अमिताभ बच्चन फिर करेंगे कौन बनेगा करोड़पति का शंखनाद, इस दिन शुरू हो रहे हैं KBC के रजिस्ट्रेशन

'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन के आगमन का ऐलान करते हुए अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केबीसी के साथ लौटेंगे अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली:

'कौन बनेगा करोड़पति' के निर्माताओं ने मंगलवार को 26 अप्रैल से शुरू होने वाले रजिस्ट्रेशन के साथ नए सीजन की घोषणा कर दी थी. क्विज-आधारित रियलिटी शो की मेजबानी मेगास्टार अमिताभ बच्चन कर रहे हैं. गौरतलब है कि शो के 15वें सीजन का आखिरी एपिसोड 29 दिसंबर, 2023 को प्रसारित किया गया था, जिसके बाद फैंस ने बिग बी यानी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को एक बार फिर शो में देखने की डिमांड की थी. इसी बीच खुद सुपरस्टार ने एक नए प्रोमो के साथ KBC के 16वें सीजन के डेट और टाइम का खुलासा करते हुए वीडियो शेयर कर दिया है. 

शो के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर शो के नए सीजन की घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सीजन 15 के अंतिम एपिसोड से अमिताभ की क्लिप देखी जा सकती है. इसके बाद वीडियो में कई सोशल मीडिया संदेशों की झलक दिखाई गई, जैसे "बच्चन जी वापस आ जाओ", और "हम आपको याद करते हैं बिग बी. कृपया केबीसी को फिर से शुरू करें."

पोस्ट को कैप्शन दिया गया है, "ऐसा मिला प्यार कि लौट रहा है फिर एक बार, कौन बनेगा करोड़पति शुरू हो रहा है. रजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल रात 9 बजे से शुरू.'' प्रशंसकों ने टिप्पणी अनुभाग में लिखा, "केबीसी का नया सीजन लाने के लिए धन्यवाद". एक अन्य यूजर ने कहा, "हमें आपकी याद आती है सर." हालांकि, नए सीजन की प्रीमियर तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है.

Advertisement

सीजन 15 के आखिरी एपिसोड में हैदरगंज, उत्तर प्रदेश के आईएएस उम्मीदवार अविनाश भारती को दिखाया गया था. उन्होंने 50 लाख रुपये की रकम जीती थी. फिनाले एपिसोड में भारतीय पैरा-तीरंदाज शीतल देवी और एक्‍ट्रेस विद्या बालन भी शामिल थीं. उनके बाद दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और उनकी पोती सारा अली खान थीं. आईएएस बनने की चाहत रखने वाले जसकरन सिंह सीजन 15 के पहले एक करोड़ रुपये के विजेता बने थे. यह शो जल्द ही सोनी पर प्रसारित होगा.

Advertisement

Amar Singh Chamkila Movie Review in Hindi: Diljit Dosanjh की चमक से चमक उठी अमर सिंह चमकीला

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अगर आपके Bank Locker में सेंध लग गई तो कितने नुक़सान की भरपाई होगी?