KBC 13: 12 लाख 50 हजार के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं ये शिक्षक, जानें क्या था सवाल

कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से कंटेस्टेंट ने ये बातें कही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कौन बनेगा करोड़पति 13 का लेटेस्ट एपिसोड
नई दिल्ली:

कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ खेल को आगे बढ़ाने हॉसीट पर कोलकाता के प्राइमरी स्कूल की टीचर दिव्या सहाय पहुंचीं. उन्होंने सबसे तेज जवाब देकर हॉटसीट पर जगह बनाई. दिव्या ने शो के दौरान अमिताभ बच्चन से कहा कि आपकी बहू रानी (ऐश्वर्या राय) से बहुत जलन होती है. अमिताभ द्वारा कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि पिछले 100 सालों में उनके जैसी सुंदर स्त्री कोई नहीं रही होगी. साथी ही दिव्या सहाय ने कहा कि उन्हें फिल्मों का बहुत शौक है और वो कोई भी फिल्म देखना नहीं भूलती हैं. खेल की बात करें तो दिव्या सहाय ने 6 लाख 40 हजार की धनराशि अपने नाम की.

कौन बनेगा करोड़पति 13 में अमिताभ बच्चन ने दिव्या सहाय से ये सवाल पूछे...


1. एक लोग प्रिय आरती की इस पंक्ति को पूरा कीजिए ओम जय जगदीश हरे.... जय जगदीश हरे...?

-स्वामी

2. एड्रॉयड फोन में एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए इनमें से किसका प्रयोग करते हैं?

- प्ले स्टोर

3. यह डायलॉग करीना कपूर द्वारा निभाया गया किस किरदार का है?

-गीत

4. एक ब्रांड के किस सौंदर्य उत्पाद के विज्ञापन में 'गुगली वुगली वुक्श' उपयोग किया गया है?

- कोल्डक्रीम

5. जाफा, चाइना, नागपुर, वेलेंशिया का संबंध किस फल से है?

-संतरा

6. इनमें से कौन 'पीपल फॉर एनिमल' फाउंडेशन की संस्थापक हैं?

- मेनका गांधी

6. 'बैड मैन' हिंदी फिल्मों में किस खलनायक की आत्मकथा है?

- गुलशन ग्रोलर 

7. बाल्मीकि रामायण के अनुसार किष्किंधा इनमें से किस जीव का राज्य था?

-वानर

8. इनमें से किस रसायनिक तत्व को आवर्त सारणी पर सिर्फ एक अक्षर से दर्शाया गया है?

- पोटैशियम

9. वीडियो क्लिप में दिखाई दे रही ये खिलाड़ी किस भारतीय राज्य से है?

- मणिपुर

10. कोविड-19 वैक्सीन अभियान की अगुवाई करने वाली कंपनियों से एक एस्ट्राजेनेका का मुख्यालय किस देश में स्थित है?

- यूनाइटेड किंगडम

11. इनमें से एक क्या एंडी-टॉरपीडो डीकॉय सिस्टम है, जिसे डीआरडीओ द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है?  

Advertisement

- मारीच

12. "कंफेशंस ऑफ अ स्वदेशी रिफॉर्मर: माय ईयर्स ऐस फाइनेंस मिनिस्टर" भारत के किस वित्त मंत्री का वृतांत है? (Quit)

- यशवंत सिन्हा
 

इस वीडियो को भी देखें: बिग बॉस के घर में ये होगी डोनल बिष्ट की रणनीति

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: साँस की बीमारी से होती है दिल्ली में हर 30-35 लोगों की मौत