टीवी की दुनिया का सबसे बड़ा क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर दर्शकों को ज्ञान और मनोरंजन का नया डोज देने के लिए तैयार है. सीजन 16 का प्रसारण 11 अगस्त 2025 से शुरू होगा, और इस बार शो का अंदाज पहले से ज्यादा दमदार और प्रेरणादायक लग रहा है. सोनी टीवी ने हाल ही में शो का प्रोमो जारी किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस प्रोमो की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ शो के सवाल नहीं, बल्कि 'ज्ञान की ताकत' को कहानी के जरिए दर्शाया गया है.
वीडियो में दिखाया गया है कि एक साधारण आदमी अपनी समझदारी से एक अमीर व्यक्ति को उसकी सोच पर आईना दिखाता है. यह सीन लोगों के दिलों को छू रहा है और संदेश दे रहा है कि असली ताकत दौलत में नहीं, दिमाग में होती है. प्रोमो के अंत में जब अमिताभ बच्चन की एंट्री होती है, तो वह अपने क्लासिक डायलॉग स्टाइल में कहते हैं- 'अक्ल है तो अकड़ है'. उनकी ये लाइन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है.
दिलचस्प बात ये है कि अमिताभ इस बार अपने आइकॉनिक किरदार विजय दीनानाथ चौहान की झलक में नजर आए, जिससे दर्शकों को एक खास नॉस्टैल्जिया फील हुआ. फैंस ने कमेंट्स में लिखा, 'Super Sir', 'स्वैग के साथ लेजेंड की वापसी' और 'KBC 16 के लिए वेट नहीं हो रहा'. हर साल की तरह, KBC न केवल सामान्य ज्ञान की परीक्षा लेता है, बल्कि यह भी सिखाता है कि सच्ची जीत जानकारी और आत्मविश्वास की होती है.