कौन बनेगा करोड़पति को 25 साल पूरे, अमिताभ बच्चन ने बताया परिवार ने कहा था-'आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं...

कौन बनेगा करोड़पति को हाल ही में 25 साल पूरे हुए हैं, जिसके चलते होस्ट अमिताभ बच्चन ने किस्सा शेयर किया कि उनके परिवार ने शुरूआत में शो को उनकी सबसे बड़ी गलती बताया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कौन बनेगा करोड़पति को 25 साल हुए पूरे
नई दिल्ली:

साल 2000 में कौन बनेगा करोड़पति की शुरूआत हुई थी, जो कि आज भारतीय टीवी शोज का एक अटूट हिस्सा बन गया है. वहीं फैंस सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को टीवी पर देखने के लिए बेकरार नजर आते हैं. जहां बिग बी कंटेस्टेंट से 16 सवाल पूछते हैं और एक करोड़ का इनाम भी देते नजर आते हैं. इस शो ने बिग बी के स्टारडम को अलग आयाम दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चन फैमिली ने शुरूआत में कहा था कि उनका रियलिटी टीवी गेम शो करना एक बड़ी गलती है. 

हाल ही में शो को 25 साल पूरे हो चुके हैं, जिन्हें याद करते हुए बिग बी ने शुरूआती दिनों के बारे में कहा, "जब मैंने अपने परिवार को इस प्रौजेक्ट के बारे में बताया, तो मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन कुछ लोगों ने कहा, 'तुम बहुत बड़ी गलती कर रहे हो.' मैंने पूछा, 'क्यों?' उन्होंने जवाब दिया, 'लोग आपको 70 एमएम की बड़ी स्क्रीन पर देखते हैं, और अब वे तुम्हें छोटी टीवी स्क्रीन पर देखेंगे. बड़ी स्क्रीन से छोटी स्क्रीन पर जाने से तुम्हारा कद कम हो जाएगा. यह बहुत बड़ी गलती है."

सुपरस्टार ने बताया कि उन्होंने किसी की सलाह नहीं सुनी और शो के लिए हां कर दिया. हालांकि उन्होंने हां करने से पहले एक शर्त रखी. उन्होंने निर्माताओं से अनुरोध किया कि वे उन्हें लंदन ले जाएं क्योंकि वह ओरिजनल फॉर्मेट देखना चाहते थे. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि शूट के पहले दिन वह काफी नर्वस थे. 

Advertisement

बिग बी ने कहा, "निर्माताओं ने कभी मेरी धड़कन पर ध्यान नहीं दिया और कैमरे ने पहले दिन मेरे पैर कांपते हुए नहीं पकड़े. मुझे नहीं पता था कि क्या होगा. मैंने तय किया कि जो कुछ भी कहना है, मैं कह दूंगा." गौरतलब है कि आज 25 साल बाद भी केबीसी सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से एक है और फैंस इसे फॉलो भी करते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Eid के मौके पर आखिर क्यों... Akhilesh Yadav ने UP सरकार पर क्यों साधा निशाना? | Eid-Ul-Fitr 2025