मां की मौत को खड़े होकर देखने का आज भी है अमिताभ बच्चन को अफसोस, याद किया दिल कचोटने वाला किस्सा, कहा- 'वो जा रही थी...'

अमिताभ बच्चन ने मां तेजी बच्चन को उनकी 17वीं डेथ एनिवर्सरी पर याद कर भावुक कर देने वाला किस्सा शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मां की डेथ एनिवर्सरी पर अमिताभ बच्चन ने किया भावुक पोस्ट

इंडियन सिनेमा के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ से भी बहुत चर्चा में रहते हैं. पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन खुद की और फैमिली के बारे में कई पर्सनल बातें शेयर करते रहते हैं. कभी केबीसी तो कभी सोशल मीडिया पर बिग बी अपनी जिंदगी के खास पलों को याद कर भावुक होते नजर आते हैं. अब अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर अपनी मां तेजी बच्चन को याद किया है. बिग बी ने आज मां तेजी की 17वीं पुण्यतिथि पर एक तस्वीर शेयर की है. बता दें, तेजी बच्चन का 21 दिसंबर 2007 को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था.

'अंतिम क्षण में मां को जाते हुए देखा'
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में मां के साथ बिताए अंतिम क्षणों पर बात की. बिग बी ने बताया, मेरी मां हार्ट स्पीड मॉनिटर को हराने में जुटी थीं, डॉक्टर भी खूब कोशिश कर रहे थे, मां का कमजोर शरीर और दिल धीरे-धीरे जवाब दे रहा था, उनके सीने पर हैंड पंपिंग की जा रही थी, मेरे लिए यह बहुत दुखद था, मशीन हार मान चुकी थी, उनके हाथ बदलने लगे, मां की जिंदगी थोड़ी देर के लिए रुकी, और फिर आती, हम एक-दूजे का हाथ थामे खड़े रहे, और फिर मां को जाते हुए देखा'.

बहू-बेटे पर भी बोले बिग बी
वहीं, अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन और बहु ऐश्वर्या राय बच्चन पर भी बात करते रहते हैं. बिग बी ने अभिषेक-ऐश की तलाक की अफवाहों पर भी लिखा था, इसमें बिग बी ने लोगों से गोपनियता बनाए रखने का आग्रह किया था. बिग बी ने लिखा था, 'मैं शायद ही फैमिली के बारे में बोलता और लिखता हूं, क्योंकि यह मेरा डोमेन है और इसकी प्राइवेसी में रखता हूं, अटकलें आती रहती हैं और अनुमान लगते रहते हैं'.
 

तलाक अफवाहों के बीच बहू-बेटे संग बिग बी

बता दें, हाल ही में अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन का धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन हुआ था, जिसमें अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक और बहुत ऐश्वर्या राय संग नजर आए थे. इस इवेंट में बच्चन फैमिली को साथ में देख उन लोगों के मुंह पर ताला लग गया था, जो ऐश-अभिषेक की तलाक की खबरें फैला रहे थे. 


 

Featured Video Of The Day
Shivraj Singh On Air India: Air India से शिवराज सिंह को हुई तकलीफ, उड्डयन मंत्रालय कहाँ है?