नेटफ्लिक्स नहीं ये ओटीटी प्लेटफॉर्म बना 20 से ज्यादा नई फिल्मों का अड्डा, फैंस बोले- अब तो सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा

2024 में रिलीज होने जा रही कंगुवा, कांतारा 2 और हाउसफुल से लेकर वेब सीरीज पंचायत सीजन 3, पाताल लोक सीजन 2 और बंदिश बैंडिट सीजन 2 समेत 70 अपकमिंग फिल्में और वेब सीरीज के ओटीटी प्लेटफॉर्म का ऐलान हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने मिलेंगी 70 नई फिल्में और वेब सीरीज
नई दिल्ली:

2024 के तीन महीने अभी पूरे भी नहीं हुए कि ओटीटी पर कंटेंट की भरमार लग गई है. वहीं सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों की ओटीटी रिलीज का भी ऐलान हो गया है. जी हां. आने वाले महीनों में नेटफ्लिक्स या डिज्नी प्लस हॉटस्टार नहीं बल्कि नई फिल्मों का ठिकाना अमेजन प्राइम वीडियो होने वाला है, जिसके ऐलान हो गया है. वहीं 10 या 20 नहीं बल्कि ओटीटी व्यूअर्स का एंटरटेनमेंट करने के लिए 70 नई फिल्में और वेब सीरीज तैयार हैं, जिसकी लिस्ट देखकर आप भी कहेंगे- अब तो सब्सक्रिप्शन लेना ही पड़ेगा.

अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर पंचायत सीजन 3, द फैमिली मैन का नया सीजन, पाताल लोक सीजन 2, बंदिश बैंडिट सीजन 2 , सुजेल द वॉरटैक्स सीजन 2, बी हैप्पी,  द मेहता बॉयज जैसी वेब सीरीज का ऐलान किया है. 

बता दें, चंदू चैंपियन, हाउसफुल 5 के अलावा कंगुवा और कांतारा 2 दो ऐसी फिल्में हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुंगवा में जहां सूर्या और बॉबी देओल की झलक ने फैंस को एक्साइट कर दिया है तो वहीं कांतारा की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद फैंस कांतारा 2 के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG