अमन वर्मा उर्फ ​​खचरा अपने वायरल कंटेंट से जीत रहे दिल, बने नए सोशल मीडिया सेंसेशन, आपने देखा 67 मिलियन वाला ये वीडियो?

आज की डिजिटल दुनिया में किरदार सिर्फ परदे पर नहीं, बल्कि मोबाइल स्क्रीन पर भी जन्म लेते हैं. इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर कई क्रिएटर्स ने अपने-अपने कैरेक्टर्स के जरिए एक नई पहचान बनाई है. इन्हीं में से एक नाम है अमन शर्मा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अमन वर्मा का कंटेंट
नई दिल्ली:

आज की डिजिटल दुनिया में किरदार सिर्फ परदे पर नहीं, बल्कि मोबाइल स्क्रीन पर भी जन्म लेते हैं. इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर कई क्रिएटर्स ने अपने-अपने कैरेक्टर्स के जरिए एक नई पहचान बनाई है. इन्हीं में से एक नाम है अमन शर्मा, जिन्होंने ‘खचरा' नाम के किरदार से इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है. एक उलझे बाल, घिसी हुई टी-शर्ट और पसीने से तरबतर चेहरा- पहली नजर में खचरा को देखकर कोई भी सोच सकता है कि ये तो बस एक मजाकिया इंसान है. लेकिन जैसे ही वो बोलता है, स्क्रीन पर एक जादू बिखर जाता है. उसकी बातों में मजाक होता है, उसके एक्सप्रेशन्स में इमोशन होता है, और उसकी हरकतों में आम इंसान की कहानी होती है.

अमन ने खचरा को कभी एक फॉर्मूला कैरेक्टर नहीं बनाया. वह हर वीडियो में एक नया मोड़, एक नया रंग लेकर आता है. कहीं वो सब्जी मंडी में दार्शनिक बात करता है, तो कहीं IPL मैच के दौरान खुद को ‘क्रिकेट गुरु' मान लेता है और अगले ही सीन में हार कर चाय बेचते दिखता है. कंटेंट सिर्फ फनी नहीं होता, उसमें तंज भी होता है. एक वीडियो में खचरा का भाई फौज में जाता है, और कहानी अचानक हास्य से देशभक्ति में बदल जाती है. यही ट्रांज़िशन खचरा को एक स्टीरियोटाइप किरदार से कहीं ज्यादा बना देता है, वो एक प्रतीक बन जाता है उस आम इंसान का, जो हर हाल में जिंदादिल बना रहता है.

‘खचरा गैंग' बना यूथ की आवाज

Advertisement

अमन ने खचरा की पॉपुलैरिटी को केवल स्केच वीडियोज़ तक सीमित नहीं रखा. उन्होंने ‘खचरा गैंग' के नाम से एक रैप एंथम भी लॉन्च किया, जो गली बॉय की स्टाइल में, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस रैप में खचरा की ज़िंदगी, उसकी सोच और उसकी मस्ती को बीट्स पर ऐसे पिरोया गया है कि लोग इसे इंस्टाग्राम रील्स में बार-बार इस्तेमाल कर रहे हैं. अमन शर्मा ने बता दिया है कि सोशल मीडिया सिर्फ ग्लैमर और लुक्स का खेल नहीं है. अगर आपके पास कहानी है, अगर आपके किरदार में सच्चाई है तो आप किसी का दिल भी जीत सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IndiGo Flight Emergency Landing: Pakistan ने नहीं यूज करने दिया Airspace | Corona Cases In India
Topics mentioned in this article