अली गोनी ने IIT बाबा का उड़ाया मजाक, बोले - विराट कोहली ने बाबा का करियर शुरू होने से पहले खत्म कर दिया

एक वीडियो में आईआईटी बाबा ने भविष्यवाणी की थी कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच हार जाएगा. हालांकि भारत ने मैच जीत लिया और सिंह की भविष्यवाणी सच नहीं हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अली गोनी ने आईआईटी बाबा को किया ट्रोल
Social Media
नई दिल्ली:

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार 23 फरवरी को दुबई में खेला गया. दोनों देशों के लाखों लोग इस मैच को देखने के लिए एक्साइटेड थे और अपनी-अपनी टीम की जीत की कामना कर रहे थे. इस तरह के खेलों को और भी मजेदार बनाने वाली बात यह है कि लोग अपनी-अपनी भविष्यवाणी करने की कोशिश करते हैं. हालांकि महाकुंभ मेले के वायरल आईआईटी बाबा उर्फ ​​अभय सिंह की भविष्यवाणी गलत निकली. टीवी एक्टर अली गोनी ने इस पर उनका मजाक उड़ाया है.

एक वीडियो में आईआईटी बाबा ने भविष्यवाणी की थी कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच हार जाएगा. हालांकि भारत ने मैच जीत लिया और सिंह की भविष्यवाणी सच नहीं हुई. एक वायरल वीडियो में उन्होंने कहा, "मैं तुमको पहले से बोल रहा हूं, इस बार इंडिया नहीं जीतेगी. जो हैं विराट कोहली...सबको बोल दो कि आज जीत कर दिखाएंगे. अब मैंने मना कर दिया है कि नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी. अब क्या, भगवान बड़े हैं या तुम बड़े हो?" 

अली गोनी ने आईआईटी बाबा के दावे पर बुरी तरह से ट्रोल करते हुए अपना रिएक्शन दिया. ये है मोहब्बतें के एक्टर ने लिखा, ""ये आईआईटी बाबा का करियर विराट ने शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया.""

अली के ट्वीट पर बहुत से लोगों ने रिएक्ट किया है. एक शख्स ने जवाब दिया, "करियर तो काफी लोगों का खत्म कर दिया है किंग ने....." दूसरे ने कमेंट किया, "अली मुझे पता है कि आपका ट्वीट आना था इस बाबा के लिए, मैं इसका इंतजार कर रही थी." एक और यूजर ने जवाब दिया, "इसे रिवर्स मोटिवेशन कहते हैं".

Featured Video Of The Day
Bilaspur Bus Accident: चलती बस पर गिरा पत्थर, फिर... SDM ने NDTV को क्या बताया? | BREAKING NEWS