Aly Goni से फोटोग्राफर ने पूछा ‘गले पर लाल-लाल क्या है?’, एक्टर बोले- जो तू सोच रहा है...देखें Video

अली गोनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके गले पर लाल निशान को देख जब फोटोग्राफर उनसे सवाल करते हैं, तो अली एक बड़ा ही मजेदार जवाब देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अली गोनी वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अली गोनी (Aly Goni) बिग बॉस 14 खत्म होने के बाद कुछ ज्यादा ही लाइमलाइट में आ गए हैं. वे इन दिनों जहां भी होते हैं, पैपराजी उन्हें ढूंढ ही लेती है. ऐसे में एक बार फिर अली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे जिम से बाहर निकल रहे हैं और फोटोग्राफर उनसे बात कर रहे हैं. इस दौरान एक फोटोग्राफर अली से पूछते हैं कि उनके गले पर लाल-लाल क्या है? इस पर अली गोनी एक ऐसा जवाब देते हैं, जिसे सुन सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

अली गोनी का वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में आप देखेंगे कि अली गोनी जिम से निकल रहे हैं, तभी उनसे पैपराजी सवाल करने लगती है. इस बीच एक फोटोग्राफर अली से उनके गले पर मौजूद लाल निशान के बारे में पूछता है तो एक्टर बोलते हैं, “जो तू सोच रहा है वो नहीं है”. इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग अली का जवाब सुन जोर-जोर से हंसने लगते हैं. बता दें, हाल ही में अली गोनी ने कपिंग थेरेपी ली थी, जिसकी वजह से उनके गले पर ये निशान पड़ गए हैं. इस वीडियो को विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है, जिस पर फैन्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement

‘2 फोन' में आए हैं नजर

बात करें वर्क फ्रंट की तो हाल ही में अली गोनी जैस्मिन भसीन के साथ नेहा कक्कड़ के गाने ‘2 फोन' में नजर आए हैं. इस गाने में लोगों को जैस्मिन और अली की क्यूट सी नोंक-झोंक काफी पसंद आ रही है. इससे पहले दोनों ‘तू भी सताया जाएगा' और ‘तेरा सूट बड़ा टाइट' में एक साथ देखे गये थे. इन गानों में भी दोनों की केमिस्ट्री ने फैन्स को काफी इम्प्रेस किया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
30 Years In Prison For Murder: New DNA Evidence से साबित हुआ Innocent | Hawaii Shocking Story | USA