अली गोनी और जैस्मिन ने नए घर में आते ही अपना किचन कर लिया अलग, बोले- हम दोनों साइड के बीच पर सरहद...

टीवी इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने हाल ही में एक नया घर खरीदा हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, इसमें अली और जैस्मिन का अलग-अलग कमरा और दोनों के लिए अलग-अलग किचन भी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अली गोनी और जैस्मिन का नया घर, वेज नॉनवेज के लिए अलग किचन
नई दिल्ली:

लाफ्टर शेफ सीजन 2 में अपनी कुकिंग स्किल्स से सभी को इंप्रेस करने वाले अली गोनी अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. उनका अफेयर उनकी बेस्ट फ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ हैं. दोनों की जोड़ी को टीवी इंडस्ट्री की सबसे क्यूट जोड़ी में से एक माना जाता है, दोनों की प्यारी सी नोकझोंक और उनका एक दूसरे को समझने का तरीका फैंस को भी खूब पसंद आता हैं. हाल ही में जैस्मीन भसीन और अली गोनी के नए घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा हैं, जिसमें अली अपना और जैस्मिन का अलग-अलग साइड फैंस को दिखा रहे हैं और बता रहे हैं कि वेज और नॉनवेज के लिए भी हमारे घर में अलग किचन है.

अली गोनी और जैस्मिन का वायरल वीडियो

इंस्टाग्राम पर jasminbhasinn79 नाम से बने पेज पर अली गोनी और जैस्मीन भसीन का एक वीडियो पोस्ट किया गया. इस वीडियो में अली गोनी अपने घर की दो साइड दिखा रहे हैं, एक साइड सिस्टमैटिक तरीके से जमी हुई है और एक मैसी है, जो अली गोनी की साइड है.

इसके अलावा अली कहते हैं कि हम दोनों साइड के बीच पर सरहद पर मिलेंगे. इतना ही नहीं इस वीडियो में अली बताते हैं कि उनके घर में दो किचन है, एक वेज खाने वालों के लिए और एक नॉनवेज खाने वालों के लिए, इसे सुनकर जैस्मिन भी हंसने लगती हैं. सोशल मीडिया पर दोनों का यह क्यूट सा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं.

बेहद क्यूट है अली और जैस्मिन की लव स्टोरी
अली गोनी और जैस्मिन भसीन टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल हैं, दोनों की पहली मुलाकात मुंबई एयरपोर्ट पर 2018 में हुई थी, जब दोनों खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 के लिए अर्जेंटीना जा रहे थे. इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई. साल 2020 में बिग बॉस 14 में दोनों कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुए और इस शो में ही अली ने जैस्मीन से अपने प्यार का इजहार किया, पिछले 5 सालों से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और हाल ही में दोनों ने लिव इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया. उन्होंने अपना नया घर लिया, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi VS EC: Opposition के ‘वोट चोरी’ के आरोपों में दम या महज सियासी सिगूफा? | Congress | BJP
Topics mentioned in this article