बिग बॉस हाउस से वायरल हो गया था अविनाश मिश्रा और एलिस कौशिक का ये वाला वीडियो, अब दी सफाई

Bigg Boss 18: एलिस कौशिक (Alice Kaushik) का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एलिस अविनाश मिश्रा के कंधे पर सोती दिखी थीं. एलिस ने शो से बाहर होते ही इस बारे में बात की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss से निकलने के बाद एलिस कौशिक (Alice Kaushik) ने अविनाश वाले वायरल वीडियो पर दी सफाई.
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18: बिग बॉसल 18 अपने हाई-ऑक्टेन ड्रामा के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. हाल ही के एपिसोड में हमने देखा कि एलिस कौशिक (Alice Kaushik) कम वोटों के चलते घर से नम आंखों से विदाई लेती हैं. अपनी एग्जिट के बाद एलिस ने वायरल वीडियो पर अपनी बात रखी जो गलत वजहों से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. बता दें कि बिग बॉस 18 के एक एपिसोड में एलिस को अविनाश मिश्रा के कंधे पर सोते हुए देखा गया था. इस क्लिप को बिग बॉस के दर्शकों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था और एलिस को दूसरे लड़के के साथ लिमिट पार करने के लिए खूब सुनाया गया था जबकि वह पहले से ही कंवर ढिल्लन के साथ रिश्ते में थीं.

एलिस कौशिक ने अपने और अविनाश के वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी

बॉलीवुडबबल के साथ बातचीत में एलिस कौशिक (Alice Kaushik) ने साझा किया कि वह बहुत चिंता और डिप्रेशन की शिकार हैं. हर दिन, वह सुबह और रात में अपनी दवा लेती हैं. वीडियो की बैकस्टोरी शेयर करते हुए एलिस ने बताया कि उन्हें एंग्जाइटी अटैक आया था और अविनाश ने एक सच्चे दोस्त की तरह उन्हें इससे लड़ने में मदद की. कई बार ऐसा हुआ है जब ईशा उनके साथ खड़ी रही हैं और कई बार ऐसा भी हुआ है जब अविनाश उनके साथ खड़े रहे हैं.

हालांकि किसी वजह से बीबी मेकर्स ने ईशा के साथ उनकी क्लिप शेयर नहीं की बल्कि अविनाश के साथ उनकी क्लिप डाल दी. एलिस ने लोगों पर मामले को सेंसिटिव बनाने के लिए बहुत निचले लेवल पर जाने का आरोप लगाया.

Advertisement

एलिस कौशिक, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की दोस्ती

बिग बॉस 18 के पहले एपिसोड से ही एलिस कौशिक (Alice Kaushik), अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की दोस्ती हो गई. तीनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे लेकिन शो के दौरान उनकी दोस्ती और गहरी हो गई. उन्हें चुगली ग्रुप भी कहा जाता था क्योंकि उन्हें अक्सर एक साथ दूसरे घरवालों के बारे में बात करते हुए देखा जाता था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj