Bigg Boss 18 Eviction: फिनाले तक जिस कंटेस्टेंट का लिया गया था नाम उसका कट्टा शो से पत्ता, इविक्शन में हो गया बाहर

Bigg Boss 18 Eviction This Week: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते शॉकिंग इविक्शन होने वाला है क्योंकि जिस कंटेस्टेंट के टॉप 2 में गिना जा रहा था. वहीं खुद बिग बॉस ने उनके फिनाले तक पहुंचने की भविष्यवाणी की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Alice Kaushik Evicted This Week: एलिस कौशिक हुईं बिग बॉस 18 से इविक्ट
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Eviction This Week: बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार आ गया है और इस हफ्ते शॉकिंग इविक्शन होने वाला है क्योंकि जिस कंटेस्टेंट के टॉप 2 में गिना जा रहा था. वहीं खुद बिग बॉस ने उनके फिनाले तक पहुंचने की भविष्यवाणी की थी. उसका शो से पत्ता कट गया है, जिसके कारण फैंस को तो झटका लगेगा. लेकिन शो के दर्शकों ने इस फैसले को सही बताया है, जिसके चलते बिग बॉस 18 का इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी दिलचस्प होते हुए दिखने वाला है. 

बिग बॉस 18 की अपडेट देने वाले बिग बॉस तक एक्स पेज ने जानकारी दी है कि एलिस कौशिक शो से इविक्ट हो गई हैं, जिसके चलते फैंस भी रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आखिरकार वह शो से इविक्ट हो गईं. दूसरे यूजर ने लिखा, एलिस स्ट्रॉन्ग रहना क्योंकि तुम्हें शॉक लगेगा कि करणवीर मेहरा कितना अच्छा शो में कर रहे हैं और तुम शो की सबसे नफरत करने वाली कंटेस्टेंट हो. तीसरे यूजर ने लिखा, आखिरकार, मैं चैन से सो सकती हैं. इस लड़की से नफरत करती हूं. चौथे यूजर ने लिखा, ओह माय गॉड इतनी खुशी. 

लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो दिग्विजय सिंह के टाइम गॉड बनने के बाद विवियन डिसेना और अविनाश मिश्रा की लड़ाई देखे को मिल रही है. दरअसल, तजिंदर बग्गा के साथ साथ दोनों घर का काम करने से मना कर देते हैं, जिसके बाद करनवीर मेहरा से अविनाश की बहस खाने को लेकर होती है और एलिस कौशिक करन को सीनियर सिटिजेन कह देती है.  

गौरतलब है कि इस हफ्ते बिग बॉस 18 से बेघर होने के लिए करणवीर मेहरा, विवियन डिसेना, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, दिग्विजय सिंह, कशिश कपूर और एलिस कौशिक नॉमिनेटेड थे. जबकि कहा जा रहा है कि इस हफ्ते डबल इविक्शन देखने को मिल सकता है. 

Featured Video Of The Day
Delhi में Yamuna खतरे के निशान पर, बाढ़ का अलर्ट, हथिनीकुंड से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया