Sonali Phogat के निधन से सदमे में अली गोनी, बोले- दो दिन पहले ही आया था मैसेज, अधूरा रह गया एक वादा

बता दें कि सोनाली फोगाट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती थीं, उनके यहां ढेरों फॉलोअर्स भी थे. बिग बॉस 14 में नजर आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई थी

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अली गोनी ने सोनाली फोगाट की मौत पर जताया शोक
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस और बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के अचानक हुए निधन ने राजनीति के साथ ही मनोरंजन जगत को भी बड़ा झटका दिया है. गोवा में हार्ट अटैक की वजह से सोनाली का निधन हो गया है. जैसे ही ये खबर मीडिया में दिखाई जाने लगी उनके फैंस के साथ ही सेलिब्रिटीज भी हैरान रह गए और सब के बीच शोक की लहर दौड़ गई. टीवी एक्टर और सोनाली फोगाट के दोस्त अली गोनी को भी उनके मौत से गहरा सदमा लगा रहा, उन्होंने ये बात सोशल मीडिया के जरिए शेयर की.

अली गोनी ने जताया शोक

सोनाली फोगाट को मनोरंजन की दुनिया में ‘बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) से खूब सुर्खियां मिलीं. बिग बॉस के घर में सोनाली से मिलने वाले उनके दोस्त अली गोनी ने सोनाली की मौत के बाद एक भावुक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. अली ने बिग बॉस के घर में बिताए खूबसूरत पलों का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘समझ नहीं आ रहा क्या बोलू आपने दो दिन पहले ही मुझे मैसेज किया और मुझे बहुत आशीर्वाद दिया और मुझे बताया कि आपको मेरा नया गाना कितना पसंद आया और आपने मुझसे पूछा कि क्या मैं आपके साथ एक इसी तरह का गाना करूंगा .. और मैंने वादा किया कि हां जरूर .. लेकिन आई एम सॉरी सोनाली जी ये वादा अब अधुरा रह गया आप छूट जाएंगे .. भगवान आपकी खूबसूरत आत्मा को शांति दे'.

बिग बॉस से मिली पॉपुलैरिटी 

बता दें कि सोनाली फोगाट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती थीं, उनके यहां ढेरों फॉलोअर्स भी थे. बिग बॉस 14 में नजर आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई थी. राजनीतिक जीवन की बात करें तो सोनाली  हिसार (Hisar) जिले की आदमपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर 2019 का एसेंबली इलेक्शन भी लड़ चुकी थीं हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 

अबांद्रा के क्रोम स्टूडियो में स्पॉट हुये अर्जुन कपूर

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: IIT-Delhi और IIM-Kolkata से पढ़ा है ये उम्मीदवार, देखिए शशांत शेखर से खास बातचीत