WWE में रेसलर एलेक्सा ने लिया रैंडी ऑर्टन से बदला, रिंग में ही यूं जला डाली आंखें- देखें Video

WWE Video: WWE का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लेडी फाइटर एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) मशहूर रेसलर रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) पर फायर बॉल फेंकते हुए दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
WWE Video: एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) ने जलाई रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की आंखें
नई दिल्‍ली:

WWE की रिंग में हमेशा कुछ ऐसा होता है, जिसे देख दर्शक भी हैरान रह जाते हैं. डब्ल्यू डब्ल्यू ई के रिंग में होने वाली चीजें कई बार दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देती हैं. ऐसा ही हाल एक बार फिर से डब्ल्यू डब्ल्यू ई की रिंग में देखने को मिल रहा है. दरअसल, WWE का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लेडी फाइटर एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) मशहूर रेसलर रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) पर फायर बॉल फेंकते हुए दिखाई दे रही हैं. इससे रैंडी ऑर्टन अपनी आंखों पकड़कर दर्द से चिल्लाना शुरू कर देते हैं. डब्ल्यू डब्ल्यू ई का यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. 

वीडियो में लेडी फाइटर एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) रेसलर रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) से बदला लेती हुई दिखाई दे रही हैं. दरअसल, कुछ दिनों पहले एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें एलेक्सा अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लेती हैं तो वहीं, रैंडी ऑर्टन भी इस बीच माचिस की तीली जला देते हैं. ऐसे में रैंडी ऑटर्न से बदला लेते हुए एलेक्सा ब्लिस ने भी रैंडी ऑर्टन की आंखें जला दीं. वीडियो में यह खौफनाकर मंजर किसी को भी हैरान कर सकता है. डब्ल्यू डब्ल्यू ई के इस वीडियो में एलेक्सा ब्लिस काफी गुस्से में भी दिखाई दे रही हैं.  

Advertisement

Advertisement

बता दें कि रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) एक रेसलर के साथ-साथ एक्टर भी हैं. वो 13 बार के विश्व हेवीवेट चैम्पियनशिप हैं. उन्होने 8 बार डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) चैंपियनशिप और चार बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती है. डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप से अलग होने से पहले वो ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के अंतिम धारक रहे हैं. हालांकि अब यह टाइटल डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के नाम से जाना जाता है. वहीं, एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) साल 2013 में डब्ल्यूडब्ल्यूई से जुड़ीं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास