अब बला की हसीन दिखती हैं अलादीन की जैस्मिन, लेटेस्ट फोटो देख पहचानना हो जाएगा मुश्किल

Avneet Kaur: 'अलादीन' सीरियल से जमकर सुर्खियां बटोरने वाली इस एक्ट्रेस का लुक अब पूरी तरह से बदल गया है. फोटो में देखें कैसी दिखती हैं एक्ट्रेस

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Avneet Kaur: अब ऐसी नजर आती हैं अलादीन की जैस्मिन
नई दिल्ली:

डांस इंडिया डांस लिट्ल मास्टर्स में कंटेस्टेंट बन कर आई क्यूट सी अवनीत कौर ने अपने डांस के साथ ही मासूमियत से सभी का दिल चुरा लिया था. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग का रुख किया और फिर मेरी मां, सावित्री, एक मुट्ठी आसमान, हमारी बहन दीदी, अलादीन- नाम तो सुना होगा जैसे कई सीरियल्स में काम किया. हालांकि नन्ही अवनीत का लुक अब एकदम बदल गया है. अवनीत कौर का लुक इतना बदल चुका है कि अब उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया है. वह ग्लैमरस लाइफ जीती हैं और उनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. 

अवनीत कौर की लेटेस्ट तस्वीरें देख लोग हैरान हैं. अवनीत का लुक काफी ज्यादा बदल चुका है. एक युवा अभिनेत्री के रूप में अवनीत बेहद ग्लैमरस नजर आती हैं. अवनीत को आखिरी बार अलाद्दीनः नाम तो सुना होगा शो में देखा गया था. अवनीत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और यहां उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग भी है. आए दिन अवनीत अपनी सिजलिंग तस्वीरों से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

अवनीत ने झलक दिखला जा में दर्शील सफारी के साथ उनके कोरियोग्राफर पार्टनर के रूप में भी हिस्सा लिया था. इसके बाद उन्हें सीरियल चंद्र नंदिनी में भी देखा गया. टीवी के अलावा फिल्मों में भी अवनीत नजर आ चुकी हैं.

साल 2014 में आई फिल्म मर्दानी में अवनीत कौर, एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की भांजी के रोल में दिखी थीं, फिल्म में उनका रोल भले ही छोटा सा था, लेकिन वह काफी अहम था.

अवनीत कौर अब कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू' से लीड एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में अवनीत के अपोजिट नवाजुद्दीन सिद्दीकी होंगे.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध