अक्षय कुमार लगाएंगे कपिल शर्मा की क्लास, बोले- आ रहा हूं शो पर...Tweet हुआ वायरल

'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में पहले गेस्ट के तौर पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma)
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के साथ वापसी के लिए कमर कस चुके हैं. शो आगामी 15 अगस्त से टेलिकास्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है. शो पर पहले गेस्ट अक्षय कुमार (Akshay Kumar) होंगे. उन्होंने ट्वीट कर इस ओर संकेत दिया है. साथ ही वो इस दौरान कपिल शर्मा और पूरी टीम की क्लास भी लगाएंगे. अक्षय कुमार के लिए 26वां मौका होगा जब वो 'द कपिल शर्मा शो' पर प्रमोशन के लिए पहुंच रहे हैं. इस बार वो अपनी आगामी फिल्म 'बेल बॉटम' के प्रमोशन के लिए पहुंच रहे हैं.

अक्षय कुमाार लेंगे कपिल शर्मा की खबर
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने हाल ही में रिलीज हुए 'बेल बॉटम' के ट्रेलर पर रिएक्शन दिया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था: "सुंदर ट्रेलर अक्षय कुमार पाजी. बधाई और बेस्ट विशेज बेलबॉटम की पूरी टीम को." अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने उनके इस ट्वीट पर रिप्लाई किया: "जैसे पता चला शो पर आ रहा हूं,  बेस्ट विशेज भेजी उससे पहले नहीं. मिलकर तेरी खबर लेता हूं." सोशल मीडिया पर दोनों सितारों का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. ट्वीट कर तो देख यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार खूब धमाल मचने वाला है.

Advertisement

काम को मोर्चे पर अक्षय कुमार और कपिल शर्मा
बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) इस साल फरवरी के दूसरे हफ्ते में द कपिल शर्मा शो का प्रसारण बंद हो गया था. इसकी शुरुआत दिसंबर, 2018 में हुई थी. खबर आई थी कि यह शो इसलिए ऑफ एयर हुआ था, क्योंकि कपिल अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते थे. वहीं,  अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार साल 2020 की फिल्म 'लक्ष्मी' में देखा गया था. अक्षय कुमार आने वाले दिनों में  'बेल बॉटम', 'रक्षा बंधन', 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज' और 'राम सेतु' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे 'पर्यावरण बाबा' ने NDTV से क्या कहा?