Akhada 2 Trailer: दमदार एक्शन, जबरदस्त ड्रामा और बदले की कहानी है अखाड़ा 2

इंतजार खत्म हुआ! ‘अखाड़ा 2’ का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है और इसने आते ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. दमदार एक्शन, जबरदस्त ड्रामा और बदले की कहानी से भरपूर यह वेब सीरीज दर्शकों के लिए एक जबरदस्त अनुभव साबित होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अखाड़ा 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

इंतजार खत्म हुआ! ‘अखाड़ा 2' का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है और इसने आते ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. दमदार एक्शन, जबरदस्त ड्रामा और बदले की कहानी से भरपूर यह वेब सीरीज दर्शकों के लिए एक जबरदस्त अनुभव साबित होने वाली है. इस बार भी संदीप गोयत अपने दमदार किरदार में नज़र आएंगे, जो अपनी शानदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं.

पहले सीजन ‘अखाड़ा' को 20 लाख से ज़्यादा दर्शकों का प्यार मिला था और अब ‘अखाड़ा 2' इससे भी बड़ा और धमाकेदार होने वाला है. इसे आशु छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है और संजय संजू सैनी ने इसे बनाया है. यह सीरीज 25 फरवरी को स्टेज ऐप (Stage App) पर हरियाणवी, राजस्थानी और भोजपुरी भाषाओं में रिलीज होगी.

ट्रेलर की शुरुआत एक दमदार और रॉ सेटअप से होती है, जो दर्शकों को पहलवानों की दुनिया में खींच ले जाती है. इसमें सिर्फ अखाड़े की लड़ाई ही नहीं, बल्कि समाज की बुराइयों से जूझते पहलवानों की जद्दोजहद भी देखने को मिलेगी. संदीप गोयत, जो इससे पहले वेब शो ‘शिक्षा मंडल' और फिल्म ‘इंकार' में नजर आ चुके हैं, इस बार एक जबरदस्त अवतार में दिखेंगे. उनकी लड़ाई सिर्फ अखाड़े तक सीमित नहीं होगी, बल्कि वे अपने अतीत और दुश्मनों से भी टकराएंगे. ट्रेलर में एक्शन, इमोशन और बदले की आग भरपूर दिखाई देती है, जो दर्शकों को रोमांच से भर देगी.

इस सीरीज में पहलवानी की राजनीति, खिलाड़ियों की संघर्षभरी ज़िंदगी और उनकी जीत के लिए किए गए बलिदानों को गहराई से दिखाया गया है. ट्रेलर से साफ है कि यह सीज़न पहले से भी ज़्यादा दमदार होने वाला है, जिसमें जबरदस्त फाइट सीक्वेंस, धोखेबाज़ी और कई चौंकाने वाले मोड़ देखने को मिलेंगे.

‘अखाड़ा 2' के ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. इसकी दमदार कहानी, हाई-लेवल एक्शन और रोमांचक मोमेंट्स ने पहले ही फैंस का दिल जीत लिया है. इस सीज़न में मेधा शर्मा, गीता सरोहा, मोहित नैन, रमेश मुर्ती भनवाला और कंचन सिंह भुवाल जैसे शानदार कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India
Topics mentioned in this article