Aishwarya Sharma Funny Video Before Valentine Day: फरवरी महीने की शुरूआत होते ही वेलेंटाइन डे का जिक्र होना शुरू हो गया है. वहीं प्यार करने वाले 7 फरवरी से 14 फरवरी के बीच रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, किस डे और हग डे की बात करने लगे हैं. इसी बीच गुम हैं किसी के प्यार में की पाखी के किरदार से फेमस हुई एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने फैंस के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर ना सिर्फ फैंस बल्कि उनके पति एक्टर नील भट्ट की भी हंसी छूट गई है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में ऐश्वर्या शर्मा ब्लैक और ब्लू आउटफिट पहने सोफे पर बैठी हुई नजर आती हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, भूखी. और तीन लाफिंग इमोजी भी शेयर की. क्लिप में वह कहती हैं, ये रोज डे प्रपोज डे हमारे किसी काम का नहीं है. कहीं भंडारा है तो बताओ. इसके बाद वह खाने का इशारा करती हुई नजर आ रही हैं.
इस वीडियो पर नील भट्ट ने ढेर सारी फनी इमोजी शेयर की है. जबकि फैंस ने हार्ट और फनी इमोजी से कमेंट सेक्शन भर दिया है. गौरतलब है कि गुम है किसी के प्यार में ऐश्वर्या को जीवनसाथी के रूप में नील भट्ट का साथ मिला है. हालांकि शो में उनकी जोड़ी को फैंस ने खास पसंद नहीं किया. लेकिन रियल लाइफ में फैंस उनकी जोड़ी को खूब पसंद करते हैं. इसकी झलक उनके इंस्टाग्राम वीडियो में कैमेस्ट्री पर फैंस के रिएक्शन को देखकर लगाया जा सकता है.
गौरतलब है कि बिग बॉस 17 में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने बतौर कपल शो में एंट्री ली थी. इसके चलते दोनों को काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था. हालांकि इसके बावजूद दोनों का रिश्ता मजबूत है.