'गुम हैं किसी के प्यार में' की ऐश्वर्या शर्मा उर्फ ​​पाखी ने शो छोड़ने की बताई वजह, पति को लेकर कही यह बात

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: 'गुम हैं किसी के प्यार में' टीवी सीरियल को ऐश्वर्या शर्मा ने छोड़ दिया है. इस सीरियल में वह पाखी का किरदार निभाती थीं. जानें क्या है वजह.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: 'गुम हैं किसी के प्यार में' से बाहर हुईं ऐश्वर्या शर्मा
नई दिल्ली:

स्टार प्लस के लोकप्रिय शो 'गुम हैं किसी के प्यार में' शो ने अपनी कहानी की वजह से दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है. शो के ट्विस्ट और टर्न ने दर्शकों को इससे जोड़ा रखा है. ऐश्वर्या शर्मा स्टार प्लस के शो 'गुम हैं किसी के प्यार में' से बाहर हो गई हैं. पाखी के रूप में ऐश्वर्या को दर्शकों से अपार प्यार और प्रशंसा मिली. लेकिन अब उनकी शो से राहें जुदा हो गई हैं. इसकी वजब भी ऐश्वर्या शर्मा ने बता दी है. यही नहीं, उनके इस फैसले को उनके पति नील भट्ट का भी पूरा सपोर्ट है.

ऐश्वर्या शर्मा ने 'गुम हैं किसी के प्यार में' से बाहर निकलने पर अपने राय शेयर करते हुए कहा, 'यह मेरे लिए एक सुखद जर्नी रही है, इन दो वर्षों में मैंने बहुत कुछ सीखा है. पाखी के रूप में, मैं अपने करियर में एक शिखर पर पहुंच गई. पाखी को अलविदा कहने का एकमात्र कारण यह है कि मैं नई भूमिकाओं और नए अवसरों की तलाश में हूं. मेरे पति नील भट्ट ने भी इस फैसले में मेरा  सहयोग किया है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमेशा मुझपर अपना प्यार लुटाते रहेंगे.' 

'गुम हैं किसी के प्यार में' का निर्माण राजेश राम सिंह, पिया बाजपेयी, प्रदीप कुमार और शाइका परवीन ने किया है. यह शो स्टार प्लस पर सोमवार से रविवार रात 8 बजे प्रसारित होता है. इस तरह फैन्स को अब ऐश्वर्या शर्मा इस शो में नजर नहीं आएंगी. 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News