अब जेठालाल ने लिया 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से ब्रेक, क्या है उनके गायब होने की वजह ?

अब टप्पू के पापा ने ब्रेक लिया है. एक मीडिया रिपोर्ट से खबर सामने आई कि दिलीप जोशी ने शो से एक छोटा ब्रेक लिया है और आने वाले कुछ एपिसोड से गायब रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभाते हैं.
नई दिल्ली:

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल के किरदार के लिए मशहूर दिलीप जोशी आने वाले कुछ एपिसोड से गायब नजर आएंगे. दिलीप का किरदार 'जेठालाल' शो में दर्शकों के पसंदीदा किरदारों में से एक है और ये शुरुआत से ही इस शो का हिस्सा रहा है. दिलीप जोशी इस शो की शुरुआत से ही अपना किरदार निभा रहे हैं...वहीं कई ऐसे किरदार भी हैं जिन्हें पहले कोई और निभाता था और अब कोई और निभा रहा है. डॉक्टर हाथी और नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर्स की मौत के बाद कलाकार बदले तो वहीं कुछ लोगों की एग्जिट के बाद किरदार बदल गए. अब टप्पू के पापा ने ब्रेक लिया है. एक मीडिया रिपोर्ट से खबर सामने आई कि दिलीप जोशी ने शो से एक छोटा ब्रेक लिया है और आने वाले कुछ एपिसोड से गायब रहेंगे.

फैन्स जरूर आने वाले एपिसोड में जेठालाल के एडवेंचर्स को मिस करने वाले हैं. अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि जरूर कोई कंट्रोवर्सी है या सैलरी बढ़ाने को लेकर दिलीप जोशी शो छोड़ने का मन बना रहे हैं तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं क्योंकि असल वजह कुछ और है. दरअसल दिलीप जोशी अपने परिवार के साथ एक छोटी सी ट्रिप के लिए तंजानिया गए हैं.

"दिलीप जोशी ने अपने शो से ब्रेक ले लिया है और फिलहाल अपने परिवार के साथ तंजानिया की एक धार्मिक यात्रा पर हैं. एक्टर के एक करीबी सोर्स ने ईटाइम्स टीवी को बताया, "अभिनेता एक खास उत्सव के लिए दारेसलाम में हैं जो स्वामीनारायण मंदिर में हो रहा है." हालांकि एक्टर ने अभी तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी ट्रिप का कोई वीडियो या कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की है. लेकिन इंस्टाग्राम पर उनकी आखिरी पोस्ट एक धार्मिक यात्रा, फेस्टिवल ऑफ हार्मनी के बारे में थी.

ये कार्यक्रम स्वामीनारायण के बीएपीएस समुदाय आयोजित करेगा जो अगले साल संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में होगा. कैप्शन में एक्टर ने लिखा, "जय स्वामीनारायण. ऐसे महत्वपूर्ण और खुशी के अवसर के लिए हार्दिक निमंत्रण!"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shamli Encounter: घायल STF इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम, पेट में लगी थी 3 गोलियां | UP News |BREAKING NEWS