कभी कॉम्प्लेक्शन के कारण मिला था रिजेक्शन, अब स्टाइल में देती हैं एक्ट्रेसेस को मात, 11 साल में इतना बदला 'अफसर बिटिया' का अंदाज

अफसर बिटिया की कृष्णा राज सबकी लाडली हुआ करती थी. वहीं उनके किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया है. लेकिन सिंपल सी दिखने वाली कृष्णा यानी मिताली नाग का 11 साल बाद पूरा लुक चेंज हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
11 साल में इतना बदला 'अफसर बिटिया' मिताली नाग का लुक
नई दिल्ली:

अफसर बनने की जिद और फिर उस मुकाम तक पहुंचने वाली टीवी की अफसर बिटिया याद है आपको. हर तरह की परिस्थितियों से लड़कर जीतने वाले इस किरदार में जान डालने का काम किया था मिताली नाग ने. साल 2011 से 2012 तक पर्दे पर अफसर बिटिया का हुक्म खूब चला. अपनी सादगी और दमदार एक्टिंग से मिताली नाग ने दर्शकों के दिल पर खूब राज किया. हर मुश्किल का डट कर सामना करना और अपने इरादों पर अडिग रहने वाली अफसर बिटिया कृष्णा राज सबकी लाडली बन गई. लेकिन अब शो के 11 साल बाद ये सिंपल लुक वाली अफसर बिटिया बेहद स्टाइलिश हो चुकी है.

11 साल में इतना बदल गई अफसर बिटिया मिताली नाग

शो के ऑफ एयर होने के बाद से अब तक मिताली नाग के लुक में जबरदस्त बदलाव आया है. शो में उनका लुक ऐसा था जिसे लगे कि बस ये तो हमारे घर के आस पास ही रहने वाली कोई प्यारी सी लड़की है यानी कि गर्ल नेक्स्ट डोर. लेकिन अब मिताली नाग अपने लुक्स से कई स्टाइलिश हसीनाओं को पीछे छोड़ चुकी हैं. 

Advertisement

अफसर बिटिया की एक्ट्रेस ने कभी फेस किया था रिजेक्शन

मिताली नाग अब सोशल मीडिया की फेवरेट सेलिब्रेटी हैं. अपने हुनर से दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड और सत्यजीत रे आइकॉन अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. लेकिन ऐसा भी दौर देखा है जब उनके कॉम्प्लेक्शन के चलते उन्हें काम नहीं मिल रहा था.

Advertisement
Advertisement

खबरें तो यहां तक हैं कि अफसर बिटिया का ऑडिशन भी उन्होंने पुराने कपड़ों में ही दिया था. लेकिन एक बार जो मौका मिला तो फिर उन्होंने खुद को साबित करने में देर नहीं लगाई.

Advertisement

मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: "मैं दर्शन करना जारी रखूंगी"

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला