Bigg Boss 18 Eviction This Week: बिग बॉस 18 में दो हफ्ते पहले तीन वाइल्डकार्ड ईडन रोज, डॉक्टर यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री की एंट्री हुई थी, जिन्होंने घर में ग्लैमर का तड़का लगाया था. जबकि टाइम गॉड बनने के लिए भी इन कंटेस्टेंट ने जद्दोजहद की थी. लेकिन केवल दो हफ्तों में ही इन तीन कंटेस्टेंट में से एक का मिड वीक इविक्शन यानी वीकेंड का वार से पहले पत्ता कट गया है, जिसके चलते फैंस भी हैरान नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए जमकर रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री का शो में इविक्शन हो गया है. दरअसल, सामने आए प्रोमो में बिग बॉस तीन वाइल्ड कार्ड को एक साथ खड़ा किया जाता है. जहां बिग बॉस उनके घर में कनेक्शन को लेकर सवाल करते हैं और पूछते हैं कि उनमें से किसे शो में रहना चाहिए और किसे बाहर जाना चाहिए. इसके बाद कई कंटेस्टेंट अदिति का नाम लेते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद कहा जा रहा है कि अदिति मिस्त्री बि बॉस 18 से बाहर हो गई है.
अदिति मिस्त्री हाल ही में अपने गलत फैसलों के कारण चर्चा में आ गई थीं. दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में वह कशिश कपूर, ईशा सिंह और ईडन रोज के साथ अविनाश मिश्रा को गार्डन से धक्का देकर पूल में धक्का देने की कोशिश कर रही थीं. इस दौरान अदिति गलती से अविनाश की शर्ट फाड़ देती हैं, जिसके बाद बिग बॉस 18 के व्यूअर्स ने उनके बिहेवियर को लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया था.
गौरतलब है कि बिग बॉस 18 में इस बार डबल इविक्शन होने की बात कही जा रही है, जिसके चलते फैंस को इंतजार है कि इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा, तजिंदर बग्गा, सारा आरफीन खान, करणवीर मेहरा, कशिश कपूर, विवियन डिसेना और श्रुतिका अर्जुन में से कौन इविक्ट होता है.