ट्रोल्स से निपटने पर बोलीं अभिनेत्री सोफिया परवीन- 'यह मेरे मेंटल हेल्थ को प्रभावित नहीं करता है'

सोफिया परवीन ने ट्रोल्स पर कहा कि इसका प्रभाव वे अपने मेंटल हेल्थ पर बिलकुल नहीं पड़ने देतीं. उनके मुताबिक, ट्रोल्स अटेंशन सीकर होते हैं और उन्हें महत्व नहीं देनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
सोफिया परवीन फोटो
नई दिल्ली:

जिस तरह हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, इसी तरह सोशल मीडिया के भी अच्छे और बुरे दोनों पहलू हैं. हालांकि आज हमारे सोशल मीडिया प्रभावकार/रचनाकार आनंद लेने के लिए बहुत अधिक लाभ और विलासिता का आनंद ले रहे हैं, लेकिन यह निश्चित रूप से ट्रोल और नकारात्मकता के अपने हिस्से के साथ आता है. और जैसा कि हम सभी जानते हैं, आलोचना जब हद से ज्यादा हो जाती है, तो किसी की मानसिक स्थिति पर भारी पड़ सकती है.

सोफिया परवीन एक सक्सेसफुल मॉडल होने के साथ-साथ सोशल मीडिया की दुनिया का भी जाना-पहचाना नाम हैं. सोफिया बहुत खूबसूरत हैं और उन्हें लाखों की संख्या में सोशल मीडिया पर लोग फॉलो करते हैं. जब सोफिया से इस बारे में पूछा गया कि सभी नकारात्मकता से कैसे निपटती हैं तो उन्होंने कहा, “मैं उन्हें भूखा रखती हूं. मैं आपके कीबोर्ड से इन सभी ट्रोल्स के खिलाफ युद्ध छेड़ने की भावना को पूरी तरह से समझ सकती हूं, लेकिन ट्रोल दूसरों के गुस्से और हताशा पर पनपते हैं. मैं कहती हूं, उनकी उपेक्षा करो. ट्रोल, अनिवार्य रूप से, अटेंशन सीकर होते हैं और दूसरों को परेशान करके उपलब्धि की भावना प्राप्त करते हैं".

Advertisement

सोफिया आगे कहती हैं, "यह मेरे मानसिक स्वास्थ्य को बिल्कुल प्रभावित नहीं करता, क्योंकि मेरे लिए ये लोग मौजूद नहीं हैं. लेकिन हां, मैं समझती हूं कि कुछ लोगों के लिए यह निराशाजनक हो सकता है, क्योंकि कभी-कभी ये ट्रोल सभी सीमाओं को पार कर जाते हैं, जिससे मन की स्थिति बिगड़ सकती है. लेकिन मेरा विश्वास करो, सबसे अच्छा तरीका यह है कि जितना हो सके उन्हें अनदेखा किया जाए, मैं यही करती हूं". बता दें, सोफिया जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में भी डेब्यू के लिए तैयार हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pushpa 2 Trailer Launch: Patna में पुष्पा 2 के ट्रेलर रिलीज दौरान हो गया भारी बवाल | NDTV India