क्यूट एक्टर पंकित ठक्कर का बदल गया है लुक, मूछों में फोटो देखकर बोले फैंस- ‘यकीन नहीं होता, ये आप हो’

'कभी सौतन कभी सहेली' में अनिता हस्सनंदानी और उर्वशी ढोलकिया के हस्बैंड के रोल में नजर आ चुके पंकित ठक्कर आपको याद होंगे. 2001 में आए इस शो में पंकित ठक्कर के क्यूटनेस और चॉकलेटी फेस को काफी पसंद किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'कभी सौतन कभी सहेली' के पंकित ठक्कर का बदल गया है लुक
नई दिल्ली:

'कभी सौतन कभी सहेली' में 'अनिता हस्सनंदानी' और उर्वशी ढोलकिया के हस्बैंड के रोल में नजर आ चुके पंकित ठक्कर आपको याद होंगे. 2001 में आए इस शो में पंकित ठक्कर के क्यूटनेस और चॉकलेटी फेस को काफी पसंद किया गया था. यह शो घर घर में पसंद किया गया. अनिता और उर्वशी के क्यूट पति के रोल में पंकित की एक्टिंग ही नहीं लुक के भी लोग कायल थे. पंकित इस शो के बाद भी कई शो में नजर आएं. हालांकि अब इतने सालों बाद उनका वेट बढ़ गया है और उन्होंने मूछे रख ली है. 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो पंकित ने पांच साल के सेपरेशन के बाद पत्नी से तलाक के लिए अर्जी दी है. उनकी पत्नी प्राची ठक्कर भी एक्ट्रेस हैं.  पंकित 'कभी सौतन कभी सहेली' के बाद कई और शो में नजर आए.  टीवी शो 'आपकी नजरों ने समझा' में वह चेतन रावल के रोल में नजर आए. वहीं 'दिल मिल गए' जैसे शो में भी उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया.  

बता दें कि उनकी पत्नी प्राची ठक्कर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की', 'सेठजी' और 'हवन' जैसे शो में नजर आई थीं. दोनों की मुलाकात एक क्लब में हुई थी, जब प्राची ने उनसे डांस करने के लिए पूछा. प्राची  उनसे उम्र में 8 साल बड़ी थी, इसलिए पंकित का परिवार उनके खिलाफ था. उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर प्राची से शादी की थी.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Law: Shankaracharya स्वामी सदानंद सरस्वती ने कर दी हिंदुओं का बोर्ड बनाने की मांग !