कोरोना के मामलों में आई तेजी, तो एक्टर नकुल मेहता ने किया ट्वीट, बोले- 'दोबारा थाली बजाना...'

देश में कोरोना (Coronavirus In India) के बढ़ते मामलों पर एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) ने ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नकुल मेहता (Nakuul Mehta)
नई दिल्ली:

देश में कोरोना (Coronavirus In India) का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. रविवार को एक बार फिर इस साल के सर्वाधिक नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखकर एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने दोबोरा थाली बजवाने की आवश्यकता की बात कही है.

नकुल मेहता (Nakuul Mehta) ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर ट्वीट किया: "हो सकता है कि हमें वापस थाली बाजाने की तरफ जाना पड़े! इस बार, सच्चे मन से करोगे से तो चला जाएगा..." नकुल मेहता ने इस तरह ट्वीट कर चुटकी ली है. एक्टर के इस ट्वीट पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि देश में कोरोना से कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,623 हो गई है. ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या सात लाख के करीब पहुंच गई है.

Advertisement

बता दें कि एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) ने टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग से खूब पहचान बनाई है. उन्होंने करियर की शुरुआत 'प्यार का दर्द मीठा मीठा प्यारा प्यारा' से की थी. इससे लोकप्रियता हासिल करने के बाद नकुल मेहता 'इश्कबाज' में नजर आए थे. इस सीरियल में एक्ट्रेस सुरभि चंदना के साथ उनकी जोड़ी ने धमाल मचाकर रख दिया था. इन दिनों नकुल मेहता भले ही टीवी की दुनिया से थोड़े दूर हों, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News March 6: Patna में आज INDIA Alliance की अहम बैठक | Abu Azmi on Aurangzeb Controversy