मशहूर एक्टर गुरदीप राय जल्द मंगेतर नीता शिलिमकर के साथ म्यूजिक वीडियो में आएंगे नजर, बोले- उत्साहित हूं

गुरदीप राय एक जाने माने अभिनेता हैं. गुरदीप अपने फैन्स के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं. बता दें, एक्टर को जल्द ही अपनी मंगेतर नीता शिलिमकर के साथ एक म्यूजिक वीडियो में देखा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
गुरदीप राय फोटो
नई दिल्ली:

गुरदीप राय एक जाने माने अभिनेता हैं. गुरदीप एक डिजिटल क्रिएटर भी हैं. सोशल मीडिया पर गुरदीप राय को एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. गुरदीप अपने फैन्स के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं. बता दें, एक्टर को जल्द ही अपनी मंगेतर नीता शिलिमकर के साथ एक म्यूजिक वीडियो में देखा जाएगा. इस बात का खुलासा खद गुरदीप ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में किया. साथ ही गुरदीप ने बताया कि वे अपने इस प्रोजेक्ट के लिए बेहद उत्साहित हैं.

गुरदीप अपनी रियल लाइफ गर्लफ्रेंड नीता शिलिमकर के साथ एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. गुरदीप के इस खुलासे से उनके चाहने वाले भी खुश हो गए हैं और एक्टर को उनके इस नए प्रोजेक्ट के  लिए बधाई दे रहे हैं. रियल लाइफ में गुरदीप और नीता की जोड़ी सुपरहिट है. ऐसे में उन्हें रील लाइफ में देखना भी दिलचस्प होने वाला है. गुरदीप ने बताया कि म्यूजिक वीडियो की शूटिंग देश के बेहतरीन लोकेशंस पर की जाएगी. 

Advertisement

इस बारे में बात करते हुए अभिनेता कहते हैं, "मैंने हमेशा ऐसे अवसरों के लिए अपने दरवाजे खुले रखे हैं. जितना मैं इस संगीत वीडियो को साझा करने के लिए रोमांचित हूं, मुझे इसे बंद रखना चाहिए. लेकिन मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं और यकीनन आपको भी बहुत मजा आने वाला है". बता दें, इससे पहले भी गुरदीप कई म्यूजिक वीडियोज में दिखाई दिए हैं. इसमें वादे दावे, चन्न छन्न, गबरू, जिंदजान, स्टैंड और तेरे पिचे जैसे चार्टबस्टर गाने शामिल हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
SC का बड़ा फैसला, Social Media पर Vulgar Content को लेकर नए नियम बनाएगा केंद्र | City Centre
Topics mentioned in this article