CID के ACP प्रद्युम्न की हुई मौत! नया प्रोमो देख भड़के फैंस, बोले- अब CID का डाउनफॉल शुरू हो गया है...

एक्टर शिवाजी साटम द्वारा निभाए जा रहे 1998 से एसीपी प्रद्युम्न के किरदार को हाल ही में शो में खत्म कर दिया गया है, जिसे लेकर फैंस का गुस्सा देखने को मिला है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CID के लेटेस्ट प्रोमो को देख भड़के फैंस
नई दिल्ली:

इंडियन टेलीविजन शो सीआईडी कई सालों से ऑडियंस का फेवरेट बना हुआ है. वहीं हाल ही में जब शो का दूसरा सीजन आया तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस सबसे ज्यादा चलने वाले टीवी शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला. लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में सीनियर पुलिस ऑफिसर की मौत दिखाई गई, जिसमें दावा किया गया कि एसीपी प्रद्युम्न की मौत हो गई है. वहीं सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें शिवाजी साटम के एसीपी प्रद्युम्न की फोटे के साथ लिखा गया, एक दशक का अंत, 1998 से 2025 तक. 

इस पोस्ट को देखते ही ऑडियंस का रिएक्शन सामने आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, इस खबर से कई ऑडियंस ऐसी है, जो शो छोड़ना छोड़ देगी. दूसरे यूजर ने लिखा, सीआईडी का डाउनफॉल शुरू हो गया है. तीसरे यूजर ने लिखा, वह जरुर वापस आएंगे. चौथे यूजर ने लिखा, लेटेस्ट एपिसोड को देखने के बाद पूरा फैनडम आज रोया होगा. पांचवे यूजर ने लिखा, आज का एपिसोड बहुत बढ़िया था एसीपी सर वापस आएंगे. 

Advertisement

इसी बीच बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस किरदार को निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम ने कहा, "मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है और मेकर्स को पता है कि शो में आगे क्या होने वाला है. मैंने हर चीज को अपने हिसाब से लेना सीख लिया है और अगर मेरा ट्रैक खत्म हो जाता है, तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि, मुझे यह नहीं बताया गया है कि मेरा ट्रैक खत्म हो गया है या नहीं! फिलहाल मैं शो की शूटिंग नहीं कर रहा हूं."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: सेना ने 50 Pakistani Drone किए नष्ट - सूत्र | India Pakistan News | Indian Army