वाइल्डकार्ड आयशा खान को शो में लाने से भड़के बिग बॉस के ये एक्स रनरअप! बोले- किसी को नीचा दिखाने के लिए...

Bigg Boss 17 Wildcard Contestant Entry: बिग बॉस 17 में आयशा खान के एंट्री प्रोमो पर बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के रनरअप का रिएक्शन सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अभिषेक मल्हन ने बिग बॉस 17 के मेकर्स पर कसा तंज
नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 Wildcard Contestant Entry: बिग बॉस 17 में खानजादी यानी फिरोजा खान के इविक्शन के बाद अब एक नई वाइल्डकार्ड एंट्री होने वाली है, जिसका हाल ही में प्रोमो सामने आया था, जिसमें मुनव्वर फारुखी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने एंट्री ली थी और मुनव्वर पर कई इल्जाम लगाते हुए उन्हें शो में टारगेट करने की बात करती हुई दिखीं थीं. इसके चलते लोगों का भी गुस्सा सामने आया था. लेकिन अब बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के रनरअप अभिषेक मल्हन ने इनडायरेक्टली मेकर्स पर निशाना साधा है, जिसे देखकर फैंस भी सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. 

एक ट्वीट में अभिषेक मल्हन ने लिखा, किसी को नीचा दिखाने के लिए आप जो सबसे बुरा काम कर सकते हैं वह उनके निजी लाइफ को निशाना बनाना है. मेकर्स के अनुसार यह एंटरटेनमेंट है. सबसे बुरा वे कर सकते थे. शो में आपको बस अपने पार्टनर/एक्स-पार्टनर को बेनकाब करना और उन पर छींटाकशी करना है. LOL.

यह ट्वीट यूट्यूबर ने एक यूजर द्वारा बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में शेयर करते हुए दिया है. इसके बाद फैंस ने अपना रिएक्शन देते हुए उन्हें सपोर्ट किया है. गौरतलब है कि नए प्रोमो में आयशा खान, मुनव्वर फारुखी की गर्लफ्रेंड होने का दावा कर रही हैं और उनके धोखा देने की बात कहती हुई दिख रही हैं. वहीं कह रही हैं कि शो में वह उन्हें टारगेट बनाएंगी. इसे देखकर लोगों का भी गुस्सा सामने आया है. 
 

Featured Video Of The Day
Supreme Court का बयान- Aadhaar, PAN, Voter ID से नहीं साबित होती नागरिकता तो फिर कैसे होगी?