अभिषेक मल्हान भाई निश्चय मल्हान के साथ मिलकर लाएंगे पॉपुलर सॉन्ग 'तुम मेरे' का सीक्वल 'तुम मेरे पार्ट 2'

तुम मेरे गाने के बोल फुकरा इंसान और क्रेजीदीप ने दिए हैं. इसे सोशल मीडिया पर लाखों लाइक्स और शेयर मिले थे. जिस वजह से यह गाना साल का वायरल हिट बन गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अभिषेक मल्हान जल्द ला रहे 'तुम मेरे 2'
नई दिल्ली:

फुकरा इंसान नाम से विख्यात यूट्यूब चैनल के अभिषेक मल्हान का पूर्व में रिलीज गाना जिसके बोल हैं 'तुम मेरे', जो कि यूट्यूब पर पहले से ही हिट हो चुका है और जिसे लगभग नौ मिलियन व्यूज हासिल हो चुके हैं. अब वे इस गाने का सीक्वल ला रहे हैं, जिसका नाम है 'तुम मेरे पार्ट 2' है. बता दें कि तुम मेरे जो कि एक रोमांटिक गीत है, जिसमें फुकरा इंसान और क्रेज़ीदीप की आवाज ने लाखों युवकों और युवतियों के दिलों पर कब्जा कर लिया है. लोगों में पहले से ही इस गाने के सीक्वल का इंतजार भी देखा जा रहा था.

तुम मेरे गीत के सीक्वल में योगदान दे रहे हैं ट्रिगर्ड इंसान नाम से चलाने वाले मशहूर यूट्यूब चैनल के निश्चय मल्हान. निश्चय नई दिल्ली के एक प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूबर और जीटीए और माइनक्राफ़्ट लाइव स्ट्रीमर है, जो कि रोस्ट और रिव्यू वीडियो के लिए प्रसिद्ध हैं. साथ ही आपको बता दें कि निश्चय एक सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर भी हैं. गौरतलब है कि अभिषेक मल्हान जो कि फुकरा इंसान नाम से बहुत ही मशहूर यूट्यूबर हैं. ये यूट्यूब पर लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए भी तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. फिलहाल अभिषेक के चैनल पर 5.28 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.

फुकरा इंसान कहे जाने वाले अभिषेक मल्हान ने बताया कि 'तुम मेरे' पूरी तरह से एक रोमांटिक गाना है. इस गाने के रिलीज के बाद से ही इसे प्रशंसकों का जबरदस्त प्यार और तारीफ मिली, जिसे देख कर उनके मन में इसका सीक्वल बनाने का विचार आया. वे बताते हैं कि सीक्वल का विचार आने के बाद उन्होंने अपने भाई निश्चय मल्हान उर्फ ट्रिगर्ड इंसान के साथ इसके सीक्वल पर काम किया. ट्रिगर्ड इंसान नाम से मशहूर निश्चय मल्हान भी तुम मेरे पार्ट 2 को रिलीज करने के लिए बहुत उत्साहित हैं.

आपको बता दें तुम मेरे गाने के बोल फुकरा इंसान और क्रेजीदीप ने दिए हैं. इसे सोशल मीडिया पर लाखों लाइक और शेयर मिले हैं, जिससे यह साल का वायरल हिट बन गया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Tejashwi Yadav पर INDIA में फूट? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail