ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल पर अभिषेक कुमार के पिता आया रिएक्शन, बोले- मेरे बेटे को...

Abhishek Kumar Father Video: बिग बॉस 17 से अभिषेक कुमार होने पर उनके पिता का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सलमान खान से रिक्वेस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ईशा-समर्थ पर अभिषेक कुमार के पिता का आया रिएक्शन
नई दिल्ली:

Abhishek Kumar Father Request Bigg Boss Makers: बिग बॉस 17 से अभिषेक कुमार बाहर हो गए हैं, जिसका फैसला अंकिता लोखंडे को बतौर कैप्टन होने के नाते लिया है. वहीं इसके कारण फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. वहीं सेलेब्स भी सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं. इतना ही नहीं ईशा मालवीय की मां ने तो अभिषेक कुमार पर लीगल एक्शन लेने की बात भी हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए की है. इसी बीच अब अभिषेक कुमार के पिताजी का भी रिएक्शन सामने आया है. 

अभिषेक कुमार के पिता अश्विनी कुमार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं, ''अभिषेक कुमार बिग बॉस में गया है. शो में सभी एक दूसरे को उकसाते रहते हैं. सारे एक-दूसरे से मजाक करते हैं. सभी एक दूसरे को चिढ़ाते हैं. क्योंकि सभी बिग बॉस में शो जीतने गए हैं. कोई एक ही जीतेगा. लेकिन जैसे ईशा-समर्थ अभिषेक को उकसाते थे. करते हैं. वैसे कोई नहीं करता. उसके मैंटल इश्यू पर बोलना. उसके बाप पर जाना. उसको परेशान करना. सबको पता है कि उसको फोबिया है. फिर भी उसके ऊपर कंबल डालना. उसके मुंह में टिश्यू डालना. ये कहां सही है. आप बताओ. अगर मेरा बेटा किसी को दुखी देखता है तो वह रोना शुरु कर देता है.''  

Advertisement

वीडियो में आगे होस्ट सलमान खान से विनती करते हुए अभिषेक के पिता कहते हैं, ''आपका बहुत बड़ा दिल है. इतने लोगों के आप काम आते हो. मेरे बेटे को एक बार माफ कर दो. उसे बिग बॉस में रहने का दोबारा मौका दो.''

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही के एपिसोड में ईशा-समर्थ से बहस के दौरान अभिषेक कुमार ने हाथ उठा दिया था, जिसके बाद काफी हंगामा देखने को मिला था. जहां कई लोगों ने अभिषेक को उकसाने पर सपोर्ट किया था तो वहीं ईशा की मम्मी अपनी बेटी के सपोर्ट में खड़ी होती नजर आई थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV