Abhishek Kumar Latest Video: बिग बॉस 17 के बाद दो कंटेस्टेंट ऐसे हैं, जिनकी पॉपुलैरिटी में उछाल देखते ही बन रही है. वह हैं मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार. यह दो कंटेस्टेंट जहां जाते हैं वहां फैंस की भीड़ लगना लाजिमी हो गया है. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक कुमार के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए एक फैन गाड़ी में घुसता हुआ नजर आ रहा है. वहीं एक्टर का रिएक्शन फैंस का दिल जीत रहा है. जबकि फैन रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं.
टेलीचक्कर के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में अभिषेक कुमार को स्पॉट किया गया है. जहां फैंस की भीड़ लगती दिख रही है. इसी बीच जैसे ही बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट कार में बैठते हैं तो उनके पास गाड़ी में एक फैन घुस जाता है और सेल्फी लेने लगता है. हालांकि एक्टर गुस्सा किए बिना उनके साथ तस्वीर खिंचवाते हैं.
वीडियो को देखने के बाद फैंस ने अभिषेक कुमार की जहां तारीफ की है तो वहीं कार में घुसने वाले शख्स को फटकार लगाई है. एक यूजर ने लिखा, हद है. दूसरे यूजर ने लिखा, वो पैनिक कर रहे हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, अगर असे गुस्सा आ गया ना तो चिंटू की तरह एक एक के पास जाएगा. चौथे यूजर ने लिखा, वह क्लोस्ट्रोफोबिक है. फिर भी जिस तरह शांति से वह हर किसी को ट्रीट कर रहा है, वह एक ज़मीन से जुड़ा हीरो है.
गौरतलब है कि बिग बॉस 17 का खिताब मुनव्वर फारूकी ने जीता था. लेकिन अभिषेक कुमार हिंसा के चलते घर से बेघर होने के बाद शो में लौटे और फिर शो के पहले रनरअप बन गए और फैंस का दिल जीत लिया.